scriptपिता ने ही अपने मासूम बेटी की हत्या, बहनोई व दोस्त भी घटना में थे शामिल | The father himself killed his innocent daughter, within 24 hours the police found that the brother-in-law and friend were also involved in the incident | Patrika News
आजमगढ़

पिता ने ही अपने मासूम बेटी की हत्या, बहनोई व दोस्त भी घटना में थे शामिल

आजमगढ़ में पिता ने ही अपने मासूम बेटी की हत्या, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा बहनोई व दोस्त भी घटना में थे शामिल

आजमगढ़Mar 13, 2025 / 12:15 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में घर से सामान लेने गई मासूम बच्ची का शव दूसरे दिन सरसों के खेत में मिला। पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बुधवार की शाम घटना का खुलासा करते हुए पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे की आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी प्रीति निषाद (07) वर्ष पुत्र विजय शनिवार को घर पर थी। वह शाम करीब पांच बजे घर से 200 मीटर दूर दुकान पर सामान लेने गई थी। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो पिता विजय उसकी तलाश करने लगे, लेकिन वह नहीं मिली। थक हार कर पिता ने कंधरापुर थाने में गुमशुदा की दर्ज कराई।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि बुधवार की सुबह शौच के लिए गई एक लड़की ने सरसो के खेत में प्रीति का शव देखा। उसके शोर मचाने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। विजय ने इसकी सूचना थाने पर दी। सूचना मिलते ही कंधरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची के पिता ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। मासूम दो भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी। विजय ने बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी और उसके बीच विवाद हुआ था। इससे नाराज उसकी पत्नी बेटी और दो बेटों को लेकर अपने मां के अंबेडकर नगर चली गई थी। प्रीति उसके पास ही थी। वहीं, बुधवार की देर शाम पुलिस ने इस मामले में पिता को ही दोषी बताते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने इस मामले में मासूम के पिता विजय प्रताप, अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी सेवक निषाद और कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी जनई यादव को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Azamgarh / पिता ने ही अपने मासूम बेटी की हत्या, बहनोई व दोस्त भी घटना में थे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो