पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया
यह घटना गुरुवार शाम की है, जब पुलिस को बैनर के बारे में जानकारी मिली। पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैनर जब्त कर लिया है और प्रकरण दर्ज कर लिया है। नक्सली बैनरों के जरिए ग्रामीणों में भय और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि अब इन गतिविधियों पर काबू पाया जा चुका है। यह भी पढ़े –
ट्रेन में चढ़ते समय पटरियों पर गिरे उपनिरीक्षक, रिटायरमेंट में बचे थे सिर्फ 6 महीने सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बरकरार
पुलिस और सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के बावजूद नक्सली अब भी इलाके में अपनी उपस्थिति को महसूस कराने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और आगे भी नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।