scriptचेट्रीचंड्र महोत्सव पर आयोलाल झूलेलाल के जयघोष के साथ मनेगा सिंधियत दिवस | Patrika News
बालाघाट

चेट्रीचंड्र महोत्सव पर आयोलाल झूलेलाल के जयघोष के साथ मनेगा सिंधियत दिवस

एक शाम झूलण के नाम भक्ति संध्या का होगा आयोजन

बालाघाटMar 27, 2025 / 08:29 pm

mukesh yadav

ईष्टदेव झूलेलाल सांई का होगा अभिषेक, निकलेगी बाइक रैली और भव्य शोभायात्रा

ईष्टदेव झूलेलाल सांई का होगा अभिषेक, निकलेगी बाइक रैली और भव्य शोभायात्रा

जिले में धार्मिक अनुष्ठान एवं रचनात्मक आयोजन के साथ ईष्टदेव भगवान झूलेलाल सांई का 1075 वां जन्मोत्सव सिंधियत दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान झूलेलाल का अभिषेक, हवन-पूजन तथा स्वजातीय महिलाए स्कूटर रैली एवं पुरुष बाइक रैली निकालेंगे। जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन भी होगा। शहर में भव्य शोभायात्रा निकलेगी। आयोलाल झूलेलाल की चहुंओर गूंज होगी। सिंधियत दिवस की रूपरेखा से अवगत कराने पूज्य सिंधी पंचायत ने सिंधु भवन में गुरूवार को आवश्यक जानकारी दी।
चेट्रीचंड्र महोत्सव को लेकर पूज्य सिंधी पंचायत संरक्षक रमेश रंगलानी ने बताया कि 29 मार्च को सुबह 10 से शाम 3 बजे तक विशाल स्वास्थ्य शिविर जिला अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। सभी प्रकार की बीमारियों करीब 67 प्रकार की जांच की जाएगी और विषय विशेषज्ञ जांच कर परामर्श देते हुए दवाईयां वितरित करेंगे। वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। सर्वसमाज के लिए यह आयोजन होगा। शाम को 5 बजे समाज की महिलाएं स्कूटर रैली निकालेंगी। शाम 6.30 बजे बढ़ते कदम संस्था लगभग 11 हजार दीये प्रज्वलित करेंगी। रात्रि 9 बजे प्रख्यात सिंधी बॉलीवुड गायक अजय मुकेश एवं प्रियंका केशवानी की आवाज में एक शाम झूलण के नाम आयोजन में गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

निकलेगी भव्य शोभायात्रा

पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अमर मंगलानी ने बताया कि 30 मार्च को सुबह 8.30 बजे सिंधु भवन से बाइक रैली निकाली जाएगी। 10.30 बजे झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी में झूलेलाल सांई का दूध एवं जल से अभिषेक, हवन एवं मोदक पूजा की जाएगी। सिंधु भवन में दोप 1 से 3 बजे तक भंडारा होगा। शाम 5.30 बजे सिंधु भवन झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर भ्रमण कर मोती उद्यान पहुंचेगी। यहां भजन संध्या आयोजित की जाएगी। स्वजातिय बंधुओं एवं नगर के सभी सनातनियों से आग्रह किया गया है कि समस्त कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Hindi News / Balaghat / चेट्रीचंड्र महोत्सव पर आयोलाल झूलेलाल के जयघोष के साथ मनेगा सिंधियत दिवस

ट्रेंडिंग वीडियो