चौकी पर पकड़े अधिक शराब, कागज में दिखाये कम
बलिया के एसपी ने जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरुप्रसाद सिंह के अलावा सिपाही सचिन कुमार, बृजेश सिंह, चंदन रजक और अभय सिंह को निलंबित किया है। यह कार्रवाई कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता तथा अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में की गई है। वहीं चर्चा है कि शराब तस्करी मामले में लीपापोती करने पर सभी जवान नपे हैं। चौकी की पुलिस ने अधिक शराब पकड़ने के बावजूद उसे कागज पर कम दिखाकर लीपापोती करने का प्रयास किया। बिहार की सीमा पर स्थित होने के चलते पुलिसकर्मियों की साठगांठ से शराब की खेप हर दिन बिहार जा रही थी।
मुकदमे से बड़े शराब तस्कर का नाम भी गायब करने का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गुरुवार की रात जयप्रकाश नगर के रास्ते बिहार जा अंग्रेजी शराब की खेप को छपरा (बिहार) के रिविलगंज थाने की पुलिस तथा बिहार की मद्य निषेद्य विभाग की टीम ने सीमा पर पकड़ लिया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस चौकी जयप्रकाश नगर के जवान भी वहां पर पहुंच गये। उन्होंने जनपद की सीमा में शराब होने का हवाला देते हुए अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि बिहार की पुलिस व मद्य निषेद्य विभाग के कर्मचारियों ने इसका वीडियो बना लिया। लोगों का कहना है कि पुलिस ने शराब की कई पेटी रख ली जबकि तस्करी में शामिल एक बड़े तस्कर का नाम भी मुकदमा से गायब कर दिया।