scriptBallia News: नर्तकी के साथ अश्लील डांस का फ़ुटेज वायरल होते ही भाजपा नेता ने दी सफ़ाई | Ballia News: BJP leader did obscene act while dancing with a dancer | Patrika News
बलिया

Ballia News: नर्तकी के साथ अश्लील डांस का फ़ुटेज वायरल होते ही भाजपा नेता ने दी सफ़ाई

बीजेपी नेता बब्बन सिंह का नर्तकी के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। लोग इस वीडियो के जम कर मजे ले रहे। अब इस संबंध में बीजेपी नेता की अजीबो गरीब सफाई सामने आई है।

बलियाMay 14, 2025 / 10:06 pm

Abhishek Singh

भाजपा के वरिष्ठ नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का नर्तकी के साथ डांस करते अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों में चर्चा बना हुआ है। वहीं बब्बन सिंह वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए इसे राजनीतिक रंजिश के तहत बदनाम करने की साजिश बताया है।

भाजपा नेता ने दी सफाई


वीडियो को लेकर सफाई देते हुए बब्बन सिंह ने कहा कि 20 दिन पहले दुर्गी पुर गांव के प्रधान राजेश सिंह के बारात में मैं बिहार गया था ,जहां बाँसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह के पति और उनके लोग भी गए थे। आरोप लगाया कि यही लोग हमारी छवि खराब करने के लिए ऐसा वीडियो वायरल करा रहे हैं।

बब्बन सिंह ने कहा कि मैं प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य हूं और तीन माह पहले रसड़ा चीनी मिल कर निर्विरोध चेयरमैन घोषित हुआ हूँ। भाजपा नेता बब्बन सिंह ने आरोप लगाया कि मुझे इस लिए बदनाम किया जा रहा है कि मैं बाँसडीह से टिकट का दावेदार हूं।

मीडिया ने सवाल किया कि कौन टिकट के लिए आप की मदद कर रहा है के सवाल पर कहा कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मेरे रिश्तेदार हैं, वही मदद कर रहे हैं। बब्बन सिंह ने एक खुलासा करते हुए कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर विधायक केतकी सिंह और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह में कुछ विवाद चल रहा है।
दोनो की आपस मे नही बनती है जिसके कारण हमें राजनीतिक विद्वेष से मोहरा बनाया जा रहा है। इसलिए साजिश के तहत मेरी छवि को खराब करने की नियति से वीडियो वायरल किया गया है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: नर्तकी के साथ अश्लील डांस का फ़ुटेज वायरल होते ही भाजपा नेता ने दी सफ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो