scriptBallia News: पहले की पिटाई, अब बनाएंगे दामाद, प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की खूब हुई खातिरदारी | Ballia News: First he was beaten up, now he will be made a son-in-law, the lover who came to meet his girlfriend was treated very well | Patrika News
बलिया

Ballia News: पहले की पिटाई, अब बनाएंगे दामाद, प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की खूब हुई खातिरदारी

बांसडीह थानाक्षेत्र के एक गांव में अजब गजब मामला सामने आया है। यहां पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की घर वालों ने गांव वालों से मिल कर खूब लानत मलानत की।

बलियाFeb 28, 2025 / 02:32 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले के बांसडीह थानाक्षेत्र के एक गांव में अजब गजब मामला सामने आया है। यहां पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की घर वालों ने गांव वालों से मिल कर खूब लानत मलानत की।

संबंधित खबरें


प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया जब इसकी भनक घर वालों को हुई तो उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर प्रेमी को खूब धुना। उस वक्त तक प्रेमी प्रेमिका से शादी के लिए तैयार था। किसी ने ये सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गांव वालों के चंगुल से मुक्त कराया। सूचना पर युवक के घर वाले भी पहुंच गया। इसके बाद युवक ने प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया।

दो दिनों तक दोनों के घरवालों के बीच पंचायत हुई। लड़की के घरवालों का कहना था या तो युवक शादी करे या फिर उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इसके बाद युवक शादी के लिए तैयार हो गया। थानाध्यक्ष अजयपाल ने बताया कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से शुभ मुहूर्त में शादी के लिए तैयार हो गए हैं।

Hindi News / Ballia / Ballia News: पहले की पिटाई, अब बनाएंगे दामाद, प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की खूब हुई खातिरदारी

ट्रेंडिंग वीडियो