scriptBallia News: खांसी का सिरप समझ सास बहु ने पी लिया कीटनाशक, सास की मौत, बहु गंभीर | Ballia News: Mother-in-law and daughter-in-law drank pesticide thinking it was cough syrup, mother-in-law died, daughter-in-law is serious | Patrika News
बलिया

Ballia News: खांसी का सिरप समझ सास बहु ने पी लिया कीटनाशक, सास की मौत, बहु गंभीर

खांसी का सिरप समझ कर सास बहू ने कीटनाशक पी लिया। जिससे सास की मौत हो गई,वहीं बहू की हालत बेहद गंभीर हो गई है। जिसका इलाज बलिया जिला अस्पताल में चल रहा है।

बलियाDec 20, 2024 / 11:19 am

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले में खांसी का सिरप समझ कर सास बहू ने कीटनाशक पी लिया। जिससे सास की मौत हो गई,वहीं बहू की हालत बेहद गंभीर हो गई है। जिसका इलाज बलिया जिला अस्पताल में चल रहा है।

आपको बता दें कि बलिया जिले के बांसडीह तहसील के बडसरी जागीर गांव में खांसी का सिरप समझ कर कीटनाशक दवा पीने से सास और बहु की तबियत बिगड़ गई। दोनों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सास फूलबसिया देवी ( 80 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं उसकी बहू धुनिया देवी(55वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद पुलिस ने सास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की संदिग्धता को देखते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: खांसी का सिरप समझ सास बहु ने पी लिया कीटनाशक, सास की मौत, बहु गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो