गांव निवासी विनोद कुमार गोंड का 17 वर्षीय बेटा प्रमोद कुमार गोंड शाम को गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद करीब आठ बजे लौट रहे थे। इस दौरान खेल मैदान के पास पहले से घात लगाए बैठे दो युवकों ने पीछे से चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ हुए कई हमले से प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए और वहीं गिर पड़े।
यह देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया तो अंधेरे का लाभ उठाकर हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंचेस्वजन प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सिकंदरपुर ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग मऊ लेकर चले गए लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू भेज दिया। गांधी इंटर कालेज में कक्षा- 9 का छात्र प्रमोद घर का इकलौता चिराग था। पिता विनोद मुंबई में रह कर प्राइवेट काम करते हैं। अभी पांच दिन पहले ही गांव आए थे। घर पर प्रमोद अपनी मां और बहन के साथ रहता था।