सड़क पर काफी गड्ढे, पास में ही मुरुम का ढेर
घटना की जानकारी मिलने पर बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और पीएम के लिए शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी भिजवाया गया। ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीजे 5841 पर देवश्री उद्योग नयापारा धमतरी लिखा हुआ पाया गया, जिसमें एक मोबाइल नंबर भी दिया था, जो गाड़ी मालिक का बताया जा रहा है। जब उक्त नंबर से संपर्क कर उनसे जानकारी ली तो उन्होंने घटना होने की जानकारी स्वीकारी और कहा कि ड्राइवर के बारे में उन्हें भी पता नहीं है कि वह कहां गया। इधर ग्रामीणों में इस घटना के बाद आक्रोश देखने को मिला। जिस जगह पर घटना हुई। वहां सड़क पर काफी गड्ढे हैं तो पास में ही मुरुम का ढेर रखा हुआ है। फिलहाल बालोद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।