सीएम योगी ने क्या लिखा ?
सीएम योगी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का का आज का संबोधन आतंक के खिलाफ ‘नए भारत’ की नीति का स्पष्ट ऐलान है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है।
जो सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है: CM Yogi
सीएम योगी ने आगे लिखा कि जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा। सेना को नमन और प्रधानमंत्री का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन। हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि रहेगा। बात दें, 22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम घाटी के बैसरन में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मार गिराया था। इसमें हमले में 20 से भी अधिक लोग घायल हुए थें। घटना के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने 07 मई 2025 दिन बुधवार को ऑपरेशन सिन्दूर के नाम से ऑपरेशन लांच कर पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों पर हमला किया था। तीन दिन चले इस ऑपरेशन में दोनों तरफ से काफी गोलीबारी हुई। युद्धविराम के बाद पीएम मोदी ने आज राष्ट्र के नाम देश को संबोधित किया।