यह भी पढ़ें:
Balod News: स्कूल वाहन में बच्चों को बंद कर सो गया शराबी ड्राइवर, 2 घंटे तक रोते रहे मासूम फिर… लोगों ने जमकर पीटा ग्राम सोहपुर के पास चालक संजू साहू की
लापरवाही से वाहन पलट गया। इसमें 12 वर्षीय कुणाल साहू पिता दीनदयाल निवासी बेलौदी की मौत हो गई। चार बच्चे घायल हो गए। इसमें से तोमेश पिता रूपराम साहू (10) की हालत नाजुक है। उसे धमतरी रेफर किया गया है।
बाकी बच्चों को गुरुर के सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। घायलों में यशस्वी पिता दिनेश औधिया (13) लवराज साहू पिता लिलेश्वर (10) और रावी पिता दिनेश औधिया (10) शामिल हैं। थाना प्रभारी तूलसिंह पट्टावी के अनुसार वाहन चालक शराब के नशे में था। इसकी जांच में पुष्टि हो चुकी है।