scriptशराब दुकान के लिए एनओसी मांगने पहुंचे आबकारी अधिकारियों को महिलाओं ने बैरंग लौटाया | पेंडरवानी का मामला: एनओसी की चर्चा करते ही बिफर पड़ी महिलाएं, बोलीं- हम नहीं चाहते अपनी बर्बादी | Patrika News
बालोद

शराब दुकान के लिए एनओसी मांगने पहुंचे आबकारी अधिकारियों को महिलाओं ने बैरंग लौटाया

बालोद जिले के आबकारी विभाग ने गुरुर विकासखंड के ग्राम पेंडरवानी में नई शराब दुकान खोलने जगह का चयन किया है। सरपंच से आबकारी विभाग लगातार एनओसी मांग रहा है। एनओसी के बारे में चर्चा की तो गांव की महिलाओं ने हंगामा किया।

बालोदMar 26, 2025 / 12:00 am

Chandra Kishor Deshmukh

बालोद जिले के आबकारी विभाग ने गुरुर विकासखंड के ग्राम पेंडरवानी में नई शराब दुकान खोलने जगह का चयन किया है। सरपंच से आबकारी विभाग लगातार एनओसी मांग रहा है। एनओसी के बारे में चर्चा की तो गांव की महिलाओं ने हंगामा किया।
Opposition to liquor shop : बालोद जिले के आबकारी विभाग ने गुरुर विकासखंड के ग्राम पेंडरवानी में नई शराब दुकान खोलने जगह का चयन किया है। सरपंच से आबकारी विभाग लगातार एनओसी मांग रहा है। सोमवार को एनओसी मांगने आबकारी विभाग के अधिकारी आए तो पहले तो ग्रामीणों ने आधिकारी से पूछा कि आखिर हमारे गांव में शराब दुकान क्यों खोलना चाहते हो। एनओसी के बारे में चर्चा की तो गांव की महिलाओं ने हंगामा किया।

महिलाओं ने बैरंग लौटाया

गांव की महिलाओं ने साफ कहा कि ग्राम पेंडरवानी में शराब दुकान खोलना ही नहीं है। इस गांव से एनओसी की उम्मीद रखें हैं तो भूल जाओ। हंगामा देख आबकारी विभाग की टीम उलटे पांव वापस लौट गई। गांव में कोई भी निर्णय हो गांव वालों के सामने ही करते हैं।
यह भी पढ़ें

तहसीलदार को चाकू दिखाकर लूटने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, सभी भिलाई के निवासी

गांव वालों के सामने होगी बात

पेंडरवानी के सरपंच त्रिलोकी राम साहू ने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारी एक सप्ताह से एनओसी मांग रहे हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी से कहा कि इस पर गांव वालों की अनुमति के बिना एनओसी नही दे सकता। ग्रामीणों के सामने एनओसी पर बात होगी। सोमवार को अधिकारी गांव में आए और विरोध शुरू हो गया।

शराब दुकान खोलने के मामले में आपस में ही भिड़े ग्रामीण

ग्राम पेंडरवानी में नई शराब दुकान खोलने के लिए आबकारी अधिकारी एनओसी मांगने गए थे। ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण भी आपस में विवाद करने लग गए। ग्रामीणों की आपसी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आबकारी विभाग लाटाबोड़, पेंडरवानी, घोटिया और मिर्रीटोला में नई देशी- अंग्रेजी कम्पोजिट दुकान खोलने तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें

खुदाई में मृत भालू के चारों पंजे कटे हुए मिले, मृत अवशेषों को लैब भेजकर कराई जाएगी जांच

गांव में शराब दुकान खुली तो बर्बादी तय

महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब दुकान खुली तो गांव में अपराध के साथ बर्बादी शुरू हो जाएगी। आज हमारा गांव बढिय़ा है। शराब दुकान खुलने से बच्चों पर असर पड़ेगा। महिलाओ पर भी प्रभाव पड़ेगा। महिलाएं किसी भी हाल में गांव में शराब दुकान नहीं चाहती हैं।

Hindi News / Balod / शराब दुकान के लिए एनओसी मांगने पहुंचे आबकारी अधिकारियों को महिलाओं ने बैरंग लौटाया

ट्रेंडिंग वीडियो