scriptनगर पालिका का अध्यक्ष व पार्षद बनने भाजपा व कांग्रेस में लगी होड़ | टिकट मिलने की उम्मीद लगाए नेताओं ने दिया आवेदन | Patrika News
बालोद

नगर पालिका का अध्यक्ष व पार्षद बनने भाजपा व कांग्रेस में लगी होड़

दल्लीराजहरा नगर पालिका में कुल 27 वार्ड हैं तथा अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त हुआ है। आरक्षण के बाद भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस से कई उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद तथा वार्ड पार्षद पद के लिए अपना आवेदन ब्लॉक एवं जिला स्तर पर जमा किया है।

बालोदJan 18, 2025 / 11:29 pm

Chandra Kishor Deshmukh

दल्लीराजहरा नगर पालिका में कुल 27 वार्ड हैं तथा अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त हुआ है। आरक्षण के बाद भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस से कई उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद तथा वार्ड पार्षद पद के लिए अपना आवेदन ब्लॉक एवं जिला स्तर पर जमा किया है।
Election : नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्षदों एवं अध्यक्षों के आरक्षण सूची के बाद आवेदन भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। दल्लीराजहरा नगर पालिका में कुल 27 वार्ड हैं तथा अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त हुआ है। आरक्षण के बाद भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस से कई उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद तथा वार्ड पार्षद पद के लिए अपना आवेदन ब्लॉक एवं जिला स्तर पर जमा किया है।

संबंधित खबरें

भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए 12 दावेदारों ने आवेदन किया जमा

संगठन से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन जमा किया है, जिनमें महिला व पुरुष शामिल हैं। दावेदारों के नाम में प्रमुख रूप से तोरण लाल साहू, शीतल नायक, संतोष देवांगन, जयदीप गुप्ता, सत्या साहू, टी ज्योति, जितेंद्र साहू, रामेश्वर साहू, किरण सिंह व गामनलाल सुखतेल हैं।
यह भी पढ़ें

सड़क सुरक्षा माह जारी : जनवरी के 17 दिनों में ही 20 सड़क हादसों में 12 लोगों की गई जान, 17 घायल पहुंचे अस्पताल

कांग्रेस से 10 उम्मीदवारों ने मांगे टिकट

कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष के लिए 10 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन जमा किया है। प्रत्याशियों में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष काशीराम निषाद, रामजतन भारद्वाज, रुखसाना बेगम, रोशन पटेल, पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, मनीष सेन, युवराज साहू, के ईश्वर राव, राजकुमार साहू व के जयालक्ष्मी हैं।
यह भी पढ़ें

मजदूरों को अब 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

कम पार्षद के बाद भी बना था कांग्रेस का अध्यक्ष

दल्लीराजहरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 27 वार्ड हैं तथा कुल जनसंख्या 44363 के लगभग है। मतदाता 33699 के लगभग है। पिछला निकाय चुनाव 2019 में हुआ था, जिसमें नगर पालिका में कांग्रेस पार्षदों के कम होने के बावजूद भी नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस ने बनाया था।

पार्षद का टिकट पाने आरक्षण अनुसार जमा किए आवेदन

नगर पालिका के कुल 27 वार्डो में आरक्षण अनुसार दावेदारों ने पार्षद पद के लिए अपना आवेदन ब्लॉक तथा जिला स्तर पर जमा किया है। भाजपा से 70 व कांग्रेस 53 प्रत्याशियों ने आवेदन जमा किए हैं।

वार्डों में आरक्षण की स्थिति

वार्ड क्रमांक 1, 2 अनुसूचित जनजाति मुक्त
वार्ड क्रमांक 3, 4 अनारक्षित मुक्त
वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित महिला
वार्ड क्रमांक 6 अनुसूचित जनजाति महिला
वार्ड क्रमांक 7 अनारक्षित मुक्त
वार्ड क्रमांक 8 अनारक्षित महिला
वार्ड क्रमांक 9 अनारक्षित मुक्त
वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित महिला
वार्ड क्रमांक 11 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
वार्ड क्रमांक 12 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित महिला
वार्ड क्रमांक 14 अनारक्षित महिला
वार्ड क्रमांक 15 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
वार्ड क्रमांक 16 अनुसूचित जनजाति मुक्त
वार्ड क्रमांक 17 अनुसूचित जनजाति महिला
वार्ड क्रमांक 18 अनुसूचित जाति महिला
वार्ड क्रमांक 19, 20, 21 अनारक्षित मुक्त
वार्ड क्रमांक 22 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
वार्ड क्रमांक 23 अनुसूचित जाति मुक्त
वार्ड क्रमांक 24 अनारक्षित मुक्त
वार्ड क्रमांक 25 अनुसूचित जाति मुक्त
वार्ड क्रमांक 26 अनारक्षित मुक्त
वार्ड क्रमांक 27 अनुसूचित जाति मुक्त

Hindi News / Balod / नगर पालिका का अध्यक्ष व पार्षद बनने भाजपा व कांग्रेस में लगी होड़

ट्रेंडिंग वीडियो