scriptCG Crime News: हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई! ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर पीटा, 7 आरोपी गिरफ्तार | CG Crime News: 7 people tied the tractor driver to a pole and beat him | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG Crime News: हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई! ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर पीटा, 7 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: एक लाख रुपए की मांग करते और अश्लील गाली गलौच कर गमछा से जगदीश साहू के ढ़ाबा के सामने लोहे के पाइप खंभा में बांध कर मारपीट की।

बलोदा बाज़ारJul 11, 2025 / 10:59 am

Laxmi Vishwakarma

हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई (Photo source- Patrika)

हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई (Photo source- Patrika)

CG Crime News: ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को प्रार्थी संतोष साहू (40) पिता फूलसाथ साहू, साकिन पवनी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विपरीत दिशा सारंगढ तरफ से आ रही पिकअप वाहन के चालक द्वारा लहराते हुए वाहन लाया और ट्रेक्टर के दाहिना साईड से रगड़ते हुए निकल गया। जिससे ट्रेक्टर का डाला खुल गया और पिकअप को खरोच लग गई।
जिससे ट्रेक्टर को खड़ी कर पिकअप सवार गुड्डू कर्ष और धनीराम केवट अपने अन्य साथियों के साथ पिकअप से उतर कर आए और एक लाख रुपए की मांग करते और अश्लील गाली गलौच कर गमछा से जगदीश साहू के ढ़ाबा के सामने लोहे के पाइप खंभा में बांध कर मारपीट की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया।
CG Crime News: प्रकरण में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 22 एई/ 5939 वाहन को जब्त कर। आरोपी हेमंत नीकी कृष्णा (33) पिता सुकलाल कर्षा, धनीराम केंवट (63) पिता छबिलाल केंवट, दिलीप केंवट (38) पिता धनीराम केंवट, छोटेलाल केंवट (30) पिताधनीराम केंवट, राकेश नायक लल्ला कर्ष (27) पिता सुकलाल सभी मल्दा थाना कसडोल निवासी, विजय केंवट (23), पिता गोविंदराम, निवासी सर्वा थाना कसडोल और रामभरोस केंवट (34), रामकुमार, निवासी मड़कड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Baloda Bazar / CG Crime News: हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई! ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर पीटा, 7 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो