scriptCG News: स्कूलों में 14 साल बाद 5वीं-8वीं के बच्चे गुजरेंगे कड़े इम्तिहान से, हेरा-फेरी की कोई गुंजाइश नहीं… | CG News: Board exams for class 5th and 8th will begin from March 17 | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: स्कूलों में 14 साल बाद 5वीं-8वीं के बच्चे गुजरेंगे कड़े इम्तिहान से, हेरा-फेरी की कोई गुंजाइश नहीं…

CG News: सोनी ने कहा कि परीक्षा के प्रश्न पत्रों को थानों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाने के लिए रूट निर्धारित किया जाए। इस दौरान पुलिस भी तैनात की जाएगी।

बलोदा बाज़ारMar 11, 2025 / 11:49 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: स्कूलों में 14 साल बाद 5वीं-8वीं के बच्चे गुजरेंगे कड़े इम्तिहान से, हेरा-फेरी कोई गुंजाइश नहीं...
CG News: स्कूलों में 14 साल बाद 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं होने जा रहीं हैं। इसके पर्चे तैयार हैं। इन्हें थानों में जमा करवाया जाएगा। एग्जाम वाले दिन ठीक एक घंटे पहले पर्चे स्कूल पहुंचा दिए जाएंगे। जिलों में कलेक्टरों ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इसी हिसाब से व्यवस्थाएं बनाने कहा हैं। ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है, ताकि कोई हेरा-फेरी न होने पाए।
बलौदाबाजार: 46,818 की परीक्षा
गरियाबंद: 15 तक लेंगे सैंपल टेस्ट

गरियाबंद जिले में पांचवी-आठवी की बोर्ड परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होने जा रहीं हैं। शासकीय, अशासकीय स्कूलों को मिलाकर इस बार 9478 बच्चे पांचवी बोर्ड की परीक्षा दिलाएंगे। वहीं 9588 बच्चे आठवी बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे। गर्मी के मद्देनजर इन परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे निर्धारित है।

CG News: बच्चों को करवाया जा रहा परीक्षा का अभ्यास

हफ्तेभर में सारी तैयारियां दुरुस्त करने के लिए डीईओ एके सारस्वत ने जिला और ब्लॉक लेवल पर अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी है। सारस्वत ने बताया कि विद्यार्थियों में रोल नंबर का आवंटन, संकुल केंद्र का निर्धारण और केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। सब्जेक्ट एक्पसर्ट्स की मदद से संकुल समन्वयकों, प्रधानपाठकों और शिक्षकों को ब्लू प्रिंट की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। विद्यार्थियों को ब्लू प्रिंट लिखवाने का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam 2025: 5वीं और 8वीं में इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल, 17 मार्च से शुरू होगी परीक्षा..

अब स्कूलों में सैंपल प्रश्न पत्रों के जरिए बच्चों को परीक्षा का अभ्यास करवाया जा रहा है। यह 15 मार्च तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में मदरसों या संस्कृत विद्या मंडलम से संबद्ध पढ़ाई हो रही है, डीपीआई के निर्देश पर उन स्कूलों के लिए अलग प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। बलौदाबाजार 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने अफसरों की बैठक ली। उन्होंने संकुल प्राचार्य, पुलिस के साथ अन्य कर्मचारियों को भी अपना काम जिम्मेदारी से करने कहा।

सुरक्षित तरीके से पहुंचाने के लिए रूट निर्धारित

CG News: सोनी ने कहा कि परीक्षा के प्रश्न पत्रों को थानों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाने के लिए रूट निर्धारित किया जाए। इस दौरान पुलिस भी तैनात की जाएगी। सुबह 6 बजे से विशेष टीमें भ्रमण करेंगी। संकुल प्राचार्य वॉट्सऐप से मॉनिटरिंग करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि अगर परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित बीईओ और संकुल समन्वयक पर कार्रवाई होगी।
कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा की गोपनीय सामग्री 11 मार्च को बलौदाबाजार पहुंचेगी। पं. चक्रपाणि स्कूल में रखी जाएगी। 12 मार्च को संकुल प्रचारियों में बांटी जाएगी। इसे 16 बसों से संबंधित थानों तक पहुंचाएंगे। इस साल कुल 46,818 बच्चे परीक्षा देंगे। 5वीं की परीक्षा में 19,036 परीक्षार्थी सरकारी और 4,519 परीक्षार्थी आशासकीय स्कूलों से होंगे। 8वीं की परीक्षा में 19,170 परीक्षार्थी सरकारी और 4,093 परीक्षार्थी अशासकीय स्कूलों से होंगे।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: स्कूलों में 14 साल बाद 5वीं-8वीं के बच्चे गुजरेंगे कड़े इम्तिहान से, हेरा-फेरी की कोई गुंजाइश नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो