CG News: विशाल प्रतिमा स्थापित
चौपाटी में दुकान मिलने के बाद जिन्होंने अब तक शटर भी नहीं खोली है, कलेक्टर ने उन सभी को नोटिस भेजने कहा है। यहां उपलब्ध खाली जमीन पर और दुकानें बनाते हुए चौपाटी को बेहतर तरीके से विकसित करने के निर्देश भी दिए। तालाब में पानी भरा रहे, इसका इंतजाम के लिए भी कहा है। दोनों ने शहर के दूसरे तालाबों का भी निरीक्षण किया। चिन्ना स्वामी तालाब के लिए
सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। रामसागर तालाब को पर्यटन स्थल बनाने, वहां झूला, ओपन जिम, बोटिंग और चौपाटी जैसी सुविधाएं शुरू करने पर बात की। उन्होंने गार्डन चौक का भी निरीक्षण किया। यहां 30 लाख रुपए से अटल परिसर बनाया जा रहा है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी। चौक का चौड़ीकरण भी होगा।
सड़क पर सब्जी बेचने वालों से कहा- चबूतरा छोड़ा तो दूसरे को दे देंगेे
CG News: कलेक्टर और पालिकाध्यक्ष इस दौरान सब्जी बाजार भी गए। यहां सड़क पर पौनी-पसरा लगाकर सब्जियां बेची जा रही थीं। कलेक्टर ने सब्जी बेचने वालों को पालिका की ओर से बाजार में आवंटित चबूतरों पर अपनी दुकान लगाने के लिए कहा है। अगर अपनपा चबूतरा छोड़कर किसी को भी सड़क किनारे दुकान लगाते पाया गया, तो उसका चबूतरा दूसरे को आवंटित कर दिया जाएगा।
दरअसल, इनकी वजह से बाजार में आए दिन ट्रैफिक जाम होता है। बार-बार समझाइश के बाद भी सब्जी बेचने वाले मान नहीं रहे। इसके चलते
प्रशासन इस बार सख्ती के मूड में है। इस दौरान शहरी यातायात को बेहतर बनाने के लिए भी कई निर्देश दिए गए। इसके तहत देवराहा तालाब के पास ऑटो स्टैंड के लिए जगह चिन्हित करना और ग्राम लिमाही में ट्रांसपोर्ट नगर का प्रस्ताव तैयार करना शामिल है।