scriptराजस्थान के सीएम-डिप्टी सीएम को मिली धमकी के बाद बड़ा एक्शन, 3 जेल के 11 अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरी गाज | Big action after threats to Rajasthan CM-Deputy CM, 11 officers and employees of 3 jails suspended | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के सीएम-डिप्टी सीएम को मिली धमकी के बाद बड़ा एक्शन, 3 जेल के 11 अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरी गाज

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी के बाद बड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश की तीन ​जेलों में बड़ी कार्रवाई की है।

जयपुरMar 29, 2025 / 07:35 am

Anil Prajapat

CM-Bhajanlal-Sharma-Premchand-Bairwa
जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी और जेलों में बंदियों के पास मोबाइल मिलने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। जेल डीजी गोविंद गुप्ता ने आला अधिकारियों की मीटिंग के बाद जयपुर, जोधपुर व बीकानेर केन्द्रीय कारागार में कार्रवाई, निलम्बित होने वालों में 2 कारापाल (जेलर), 2 उप कारापाल, 3 मुख्य प्रहरी व 4 प्रहरियों को निलंबित कर दिया। जबकि जयपुर केन्द्रीय जेल के उपाधीक्षक इन्द्र कुमार को हटाकर अग्रिम आदेशों तक सीकर कारागृह भेज दिया।
जेल आइजी विक्रम सिंह ने बताया कि जयपुर व बीकानेर कारागार में मोबाइल मिलने और जोधपुर कारागार में सर्च करने पहुंची पुलिस को जेल में प्रवेश नहीं देने पर अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं जेल डीजी गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी कारागृह प्रभारियों को सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए।

यहां यह कार्रवाई

जयपुर: जेल से बंदी ने उप मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी। तलाशते हुए वहां पुलिस पहुंची तो पता चला कि जेल में एक बंदी के पास मोबाइल व सिम थी और वह अन्य बंदियों को प्रति मिनट बाहर बात कराने के 100 रुपए लेता था। इसी मामले कारापाल भंवर सिंह, उप कारापाल रमेश चंद, मुख्य प्रहरी विरेन्द्र सिंह भाटी, प्रहरी चन्द्रपाल व सुरेन्द्र को निलम्बित किया।
यह भी पढ़ें

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में आया फोन

बीकानेर: जेल से बंदी आदिल ने शुक्रवार को ही पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री के नाम धमकी दी। इसी मामले में उप कारापाल सिंह, मुख्य प्रहरी विजयपाल व प्रहरी जगदीश प्रसाद व अनिल को निलम्बित किया। जेल में मोबाइल सिम पहुंचाने में कारागार कर्मचारी जगदीश मीणा की भूमिका संदिग्ध मिली। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, इस जेल से आया कॉल; अलर्ट मोड पर पुलिस

जोधपुर: एसडीएम व पुलिस अधिकारी मोबाइल व अन्य संदिग्ध सामग्री बंदियों के पास होने की सूचना पर सर्च करने पहुंचे। लेकिन उन्हें जेल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया और करीब 20 मिनट तक खड़े रखा। इसके बाद उन्हें जेल में जाने की अनुमति दी, तब तक जेल में खेल हो जाने का हवाला दे टीम वापस लौट गई थी। इसी मामले में कारापाल रामचन्द्र व मुख्य प्रहरी चैनदान को निलम्बित किया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के सीएम-डिप्टी सीएम को मिली धमकी के बाद बड़ा एक्शन, 3 जेल के 11 अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो