scriptCG News: मंदिर के बाहर कटे मिले गाय के कान, सामने आया हैरान कर देने वाला Video | CG News: Cow's ears found cut outside a temple, video goes viral | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: मंदिर के बाहर कटे मिले गाय के कान, सामने आया हैरान कर देने वाला Video

CG News: छत्तीसगढ़ के सिमगा क्षेत्र में मंदिर के बाहर गाय के कटे हुए कान मिलने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है…

बलोदा बाज़ारApr 15, 2025 / 04:50 pm

चंदू निर्मलकर

CG cow death
CG News: राजधानी रायपुर में गायों की मौत का मामला अभी थमा नहीं है कि मंदिर के पास गौमाता के कटे कान मिलने से सनसनी फैल गई। यह मामला सिमगा का है। सोमवार को एक शख्स ने मंदिर के बाहर गाय का कटा हुआ कान देख सन्न रह गया। उसने इसका वीडियो बनाया। इस घटना के बाद से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।

CG News: मंदिर के पास कटे मिले चार कान

महामाया पारा निवासी तुकेश सोनकर ने मामले की शिकायत सिमगा थाना में की है। बाताया कि 13 अप्रैल को 12.30 बजे हनुमान जन्मोत्सव का प्रसाद वितरण और समानों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से महामाया मंदिर गया था। उसी दौरान धनजंय एवं ओमकार सोनकर के साथ श्री राधा कृष्ण मंदिर की छाया में बैठने के लिए गए तो देखा कि महामाया मंदिर के दिवाल के बगल एवं आसपास गाय के चार कान कटे हुए पड़े मिले।

देखें वीडियो

हिंदू धर्मावलंबियों में आक्रोश

जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमारे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से क्रूरता पूर्वक गौमाता के कान को काटकर मंदिर के दिवाल के बगल एवं आस पास फेंक दिया गया है। उक्त घटना से हिंदू धर्मावलंबियों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस को सूचना मिलने पर अपराध की गंभीरता को देखते थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे अपने दल बल सहित मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया एवं घटना के संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जहां एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार के साथ भाटापारा शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी भी पहुंचे और मौका मुआयना किया।
यह भी पढ़ें

CG News: शमशान घाट के पास 6 गायों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, देखें Video

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

पुलिस के द्वारा आस पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे फूटेज के माध्यम से अज्ञात आरोपी के बारे में पता करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 299, 11 (1) ठ के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार ने कहा कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी हो।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: मंदिर के बाहर कटे मिले गाय के कान, सामने आया हैरान कर देने वाला Video

ट्रेंडिंग वीडियो