scriptCG Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही, कलेक्टर ने 276 कर्मचारियों को भेजा नोटिस, मचा हड़कंप | CG Panchayat chunav: The collector sent notices to 276 employees | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही, कलेक्टर ने 276 कर्मचारियों को भेजा नोटिस, मचा हड़कंप

CG Panchayat chunav: यह मामला बलौदाबाजार जिले का है। जहां ट्रेनिंग में बिना सूचना दिए ही अनुपस्थित रहे। अब कलेक्टर ने नोटिस भेजकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है..

बलोदा बाज़ारFeb 17, 2025 / 03:00 pm

चंदू निर्मलकर

CG Panchayat chunav
CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी ने 276 कर्मचारियों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। यह मामला बलौदाबाजार जिले का है। जहां ट्रेनिंग में बिना सूचना दिए ही अनुपस्थित रहे। वहीं अब पहले चरण की वोटिंग से पहले कलेक्टर ने नोटिस भेजकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

CG Panchayat Chunav: 13-14 फरवरी को चला ट्रेनिंग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच जिला निर्वाचन अधिकारी ने 276 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई उन कर्मचारियों के खिलाफ की गई, जो 13-14 फरवरी को आयोजित पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग में बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि इन कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर अपना जवाब पेश करना होगा।
यह भी पढ़ें

CG Panchayat Chunav: मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल ने परिवार सहित डाला वोट, ग्राम सरकार चुनने वोटरों में जबरदस्त उत्साह

ट्रेनिंग कैंप में भाग नहीं लिया

नोटिस उन कर्मचारियों को भेजा गया है, जो बिना किसी जानकारी के ट्रेनिंग से गायब पाए गए। इन पर आरोप है कि इन्होंने चुनाव आयोग के महत्वपूर्ण ट्रेनिंग कैंप में भाग नहीं लिया। इस बारे में पहले से कोई सूचना भी नहीं दी। कलेक्टर ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम और छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 17(2) और 17(3) के तहत गंभीर लापरवाही मानते हुए नोटिस जारी किया है। दोषी पाए गए कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई भी हो सकती है।

नोटिस की ब्लॉकवार जानकारी

बलौदाबाजार 15 कर्मचारी

भाटापारा 29 कर्मचारी

सिमगा 106 कर्मचारी

कसडोल 56 कर्मचारी

पलारी 70 कर्मचारी

Hindi News / Baloda Bazar / CG Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही, कलेक्टर ने 276 कर्मचारियों को भेजा नोटिस, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो