National Panchayati Raj Day 2025: नशा मुक्त ग्राम के उपाधि से भी सम्मानित
जहां पर ग्रामीणों को स्वयं का रोजगार साधन, शिक्षा के पर्याप्त साधन, तालाबों का सौन्दर्यीकरण, आकर्षित करने वाली उत्कृष्ट आदर्श पंचायत भवन, पर्याप्त खेल सुविधा व मैदान शासन के हर योजनाओं मे सहभागी बन उन्हें सफल बनाने के लिए सक्रियता जुटा हुआ है। इसकी सबसे बड़ी बात इस ग्राम को नशा मुक्त ग्राम के उपाधि से भी सम्मानित किया गया है। ग्राम पंचायत गुडेलिया आदिवासी बहुल्य गांव है, जहां शासन प्रशासन इनके विकास व हित के लिए अनेक प्रकार के योजनाएं भी चलाती हैं। एक अच्छे आदर्श ग्राम पंचायत के परिकल्पना को लेकर नेता व मुख्यमंत्री सहित राज्य स्तर अधिकारीगण अपर मुख्य सचिव, संभागायुक्त, कलेक्टर आदि भी इस आदर्श ग्राम पंचायत गुडेलिया को पंचायती राज व्यवस्था के परिकल्पना में सबसे बडे़ माडल के रुप मे सम्बोधित भी किया है।
सरपंच संघ के अध्यक्ष सरपंच संकेत अग्रवाल का गृह ग्राम…
National Panchayati Raj Day 2025: ग्राम पंचायत गुडेलिया के विकास कि प्रमुख पहचान आकर्षक सुसज्जित स्कूल, व्यवस्थित
लाइब्रेरी, मरीन ड्राइव, शारीरिक कसरत हेतु जिम सुविधा, स्वच्छ वातावरण व मनोरंजन हेतु गार्डन, धार्मिक आस्था के प्रतीक मंदिरों का सौन्दर्यीकरण, स्वास्थ्य सुविधा के लिए सुरक्षा के लिए सीसी टीवी, हमर क्लीनिक, सुन्दर आहते व प्रवेश द्वार जो लोगों को आकर्षित करती है।
इन सब मामलों में ग्राम पंचायत गुड़ेलिया विशेष योग्यता रखता व शासन के समस्त प्रशासनिक सक्रिय गतिविधियों में सक्रिय रहता है। जो कि पंचायती राज व्यवस्था के परिकल्पना को पूर्ण करता है, जिसका मुख्य आधार ग्रामवासियों सहित सक्रिय जुझारु समर्पणशील जनप्रतिनिधियों को भी जाता है, जो कि पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा का गोद ग्राम व सरपंच संघ के अध्यक्ष सरपंच संकेत अग्रवाल का गृह ग्राम है।