scriptबालक छात्रावास बना हवस का अड्डा! महिला टीचर मिली ऐसी हालत में.. जान कर उड़ जाएंगें होश | Boys hostel became a den of lust! Female teacher found in such a condition | Patrika News
बलरामपुर

बालक छात्रावास बना हवस का अड्डा! महिला टीचर मिली ऐसी हालत में.. जान कर उड़ जाएंगें होश

CG Crime News: बलरामपुर के छात्रावास अधीक्षक रंजीत कुमार को रात के समय महिला शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

बलरामपुरFeb 16, 2025 / 04:47 pm

Shradha Jaiswal

बालक छात्रावास बना हवस का अड्डा! महिला टीचर मिली ऐसी हालत में.. जान कर उड़ जाएंगें होश
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक मामला सामने आया है जो आपके होश उड़ा देगा। बता दें कि बलरामपुर के शंकरगढ़ विकासखंड में संचालित पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ के छात्रावास अधीक्षक रंजीत कुमार को रात के समय महिला शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। रात में जब ग्रामीणों को इस मामले की भनक लगी, तो उन्होंने आश्रम को चारों तरफ से घेर लिया और इसकी सूचना प्रशासन को दी।

CG Crime News: अधीक्षक ने बनाया हवस का अड्डा

वही जब सूचना मिलने के बाद शंकरगढ़ एसडीएम आनंद राम नेताम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब अधिकारियों ने छानबीन की, तो उन्होंने पाया कि छात्रावास अधीक्षक महिला शिक्षिका के साथ एक कमरे में मौजूद था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छात्रावास अधीक्षक लंबे समय से महिला शिक्षिका को आश्रम में बुलाता था और पूरी रात उसके साथ बिताता था। इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं की चर्चा होती रही थी, लेकिन ग्रामीणों को जब ठोस सबूत मिला, तो उन्होंने कार्यवाही की मांग की।

महिला टीचर इस हालत में मिली

आपको बता दें कि जब प्रशासन ने छात्रावास अधीक्षक रंजीत कुमार से पूछताछ की, तो उसने दावा किया कि उसने महिला शिक्षिका से कोर्ट मैरिज कर रखी है। लेकिन जब विवेचना की गई, तो पता चला कि रंजीत पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। वहीं, महिला शिक्षिका अविवाहित थी। छात्रावास में एक महिला शिक्षिका का रहना और अधीक्षक द्वारा झूठी जानकारी देना गंभीर मामला बन गया। प्रशासन ने दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।

Hindi News / Balrampur / बालक छात्रावास बना हवस का अड्डा! महिला टीचर मिली ऐसी हालत में.. जान कर उड़ जाएंगें होश

ट्रेंडिंग वीडियो