scriptCG Panchayat Election 2025: पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी मतदान के लिए दिखा उत्साह, जंगल-पहाड़ के रास्ते चलकर केंद्र तक पहुंचे ग्रामीण | CG Panchayat Election 2025: Enthusiasm for voting was seen even in inaccessible areas | Patrika News
बलरामपुर

CG Panchayat Election 2025: पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी मतदान के लिए दिखा उत्साह, जंगल-पहाड़ के रास्ते चलकर केंद्र तक पहुंचे ग्रामीण

CG Panchayat Election 2025: विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत खडिय़ादामर के आश्रित गांव बचवार में जो ऊंची पहाड़ी पर है बसा, वहां जाने का मार्ग है दुर्गम एवं पहुंचविहीन

बलरामपुरFeb 20, 2025 / 09:35 pm

rampravesh vishwakarma

CG Panchayat Election 2025: पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी मतदान के लिए दिखा उत्साह, जंगल-पहाड़ के रास्ते चलकर केंद्र तक पहुंचे ग्रामीण

Voters

बलरामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत दूसरे चरण (CG Panchayat Election 2025) में बलरामपुर जनपद पंचायत में मतदान संपन्न हुआ। इसमें ग्रामवासियों को अपना प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिल मिला। पहुंच विहीन क्षेत्र में भी मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। जहां लोगों का लोकतंत्र के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत खडिय़ादामर के आश्रित गांव बचवार में जो ऊंची पहाड़ी पर बसा है तथा वहां जाने का मार्ग दुर्गम एवं पहुंचविहीन है। बचवार ग्राम बलरामपुर जनपद पंचायत अंतर्गत जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गांव में कुल मतदाताओं की संख्या 72 है, जिसमें 37 पुरुष एवं 35 महिला मतदाता हैं।
प्रशासन द्वारा गावं के मतदाताओं (CG Panchayat Election 2025) के लिए ग्राम बचवार से लगभग 6-7 किमी पहले स्थित ग्राम बुद्धूडीह में मतदान केन्द्र बनाया गया था। बचवार के ग्रामीण पहाड़ों के रास्ते चलकर मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मतदान का प्रयोग किया। जनपद पंचायत बलरामपुर क्षेत्र में दूसरे चरण के मतदान के लिए 185 मतदान केन्द्रों बनाये गए थे।
सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपना मताधिकार का उपयोग किया। मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से ही मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया।
CG Panchayat Election 2025: पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी मतदान के लिए दिखा उत्साह, जंगल-पहाड़ के रास्ते चलकर केंद्र तक पहुंचे ग्रामीण
Voters
मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस (CG Panchayat Election 2025) की चाक-चौबंद के साथ ही प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी। जिले में 3 बजे तक की स्थिति में 81.46 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें

Big incident: महिला व्याख्याता ने कॉलेज में कराई खेलकूद प्रतियोगिता, अगले दिन चली गई जान

CG Panchayat Election 2025: युवा मतदाताओं ने भी निभाई अपनी भूमिका

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में युवाओं ने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाई। युवा मतदाता देवजीत सिंह, मधुसूदन सिंह एवं त्रिभुवन नाग ने अपने मतदान (CG Panchayat Election 2025) में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया।
तीनों मतदाताओं ने मतदान के बाद कहा कि देश के लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है और एक बेहतर लोकतंत्र के निर्माण के लिए युवाओं को अपने मताधिकार उपयोग अवश्य करना चाहिए। युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से इस बार का चुनाव और भी खास हो गया है। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं के लिए प्रशासन के द्वारा खास जागरूकता अभियान चलाया गया था।
CG Panchayat Election 2025: पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी मतदान के लिए दिखा उत्साह, जंगल-पहाड़ के रास्ते चलकर केंद्र तक पहुंचे ग्रामीण
Youth voters

पोता बुजुर्ग दादी को गोद में लेकर पहुंचा मतदान केंद्र

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat Election 2025) के दौरान विकासखण्ड बलरामपुर के मतदान केन्द्र सुर्रा में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जहां पोता अपनी बुजुर्ग दादी को मतदान कराने गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंचा। फिर बुजुर्ग दादी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
CG Panchayat Election 2025: पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी मतदान के लिए दिखा उत्साह, जंगल-पहाड़ के रास्ते चलकर केंद्र तक पहुंचे ग्रामीण
Grandmother with grandson
मतदान केंद्र सुर्रा क्रमांक 47 में पोता बुजुर्ग दादी 97 वर्षीय फूलो देवी को गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंचा। बुजुर्ग महिला ने मतदान के जरिए लोगों को एक संदेश दिया है कि जो लोग मताधिकार के महत्व को नहीं समझते हैं, उन लोगों को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है कि 97 वर्ष उम्र होने के बाद भी अपने वोट के महत्व को समझते हुए पोते के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
उनके पोते ने बताया कि पंचायत चुनाव (CG Panchayat Election 2025) को लेकर दादी ने वोट देने की इच्छा जताई। दादी वृद्ध होने के कारण चलने में असमर्थ है पर वोट देने की इच्छा होने पर दादी को गोद में लेकर मतदान कराने मतदान केन्द्र लेकर आया हूं।
जहां दादी ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया। वहीं बीमारी से जूझ रही विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत सुर्रा की निवासी पार्वती ने भी अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया।

Hindi News / Balrampur / CG Panchayat Election 2025: पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी मतदान के लिए दिखा उत्साह, जंगल-पहाड़ के रास्ते चलकर केंद्र तक पहुंचे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो