scriptCG road accident: ट्रक की टक्कर से खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो, कोर्ट से लौट रहे शहर के 2 अधिवक्ता घायल | CG road accident: Scorpio fell into a ditch, 2 advocate injured | Patrika News
बलरामपुर

CG road accident: ट्रक की टक्कर से खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो, कोर्ट से लौट रहे शहर के 2 अधिवक्ता घायल

CG road accident: वन विभाग के सिपाही द्वारा पुलिस की मदद से घायल दोनों अधिवक्ताओं को खाई से निकाला गया बाहर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर

बलरामपुरFeb 20, 2025 / 08:21 pm

rampravesh vishwakarma

CG road accident: ट्रक की टक्कर से खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो, कोर्ट से लौट रहे शहर के 2 अधिवक्ता घायल

2 advocates injured in scorpio accident

बलरामपुर। रामानुजगंज न्यायालय से काम निपटाकर गुरुवार की दोपहर लौट रहे अंबिकापुर के 2 अधिवक्ताओं की स्कॉर्पियो को तेज रफ्तार ट्रक ने दलधोवा घाट में टक्कर मार दी। हादसे (CG road accident) में स्कॉर्पियो खाई में जा गिरी, जबकि दोनों अधिवक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे वन विभाग के गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अधिवक्ताओं को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।
CG road accident: ट्रक की टक्कर से खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो, कोर्ट से लौट रहे शहर के 2 अधिवक्ता घायल
Injured advocates
अंबिकापुर निवासी अधिवक्ता अजय सिंह भामरा व गंगा प्रसाद गुरुवार को रामानुजगंज न्यायालय में कुछ काम से आए थे। काम निपटाकर दोपहर को अपने स्कॉर्पियो वाहन (CG road accident) से अंबिकापुर लौट रहे थे।
इसी बीच बलरामपुर जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर स्थित दलधोवा घाट के पास अंबिकापुर से बलरामपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएच 5140 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कॉर्पियो को टक्कर (CG road accident) मार दी। इससे स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खाई में जा गिरा।
CG road accident: ट्रक की टक्कर से खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो, कोर्ट से लौट रहे शहर के 2 अधिवक्ता घायल
Scorpio fell into a ditch
हादसे में दोनों अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे वन विभाग के सिपाही निर्मल बड़ा व नरेश गुर्जर ने तत्काल इसकी सूचना हाइवे पेट्रोलिंग टीम को दी।
यह भी पढ़ें

Students car stunt case: स्टंटबाजी मामले में 12वीं बोर्ड के 11 छात्र-छात्राओं को नोटिस, परीक्षा से हो सकते हैं वंचित

CG road accident: दोनों को पहुंचाया गया अस्पताल

सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग (CG road accident) टीम प्रभुनाथ यादव के नेतृत्व में तत्काल घटना स्थल पहुंची और घायलों को वन विभाग के सिपाहियों की मदद से खाई से निकाला।
इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल जिला चिकित्सालय बलरामपुर पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों अधिवक्ताओं को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उनका इलाज जारी है।

Hindi News / Balrampur / CG road accident: ट्रक की टक्कर से खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो, कोर्ट से लौट रहे शहर के 2 अधिवक्ता घायल

ट्रेंडिंग वीडियो