scriptElephant killed villager: बच्चों के लिए खाना ले जा रहे ग्रामीण को हाथी ने सूंड से उठाकर जमीन पर पटका, हो गई मौत | Elephant killed villager | Patrika News
बलरामपुर

Elephant killed villager: बच्चों के लिए खाना ले जा रहे ग्रामीण को हाथी ने सूंड से उठाकर जमीन पर पटका, हो गई मौत

Elephant killed villager: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पिछले 8 दिन में हाथी ने 2 महिला समेत 5 ग्रामीणों को मार डाला, रिहायशी इलाके में भी घुस जा रहे हैं हाथी

बलरामपुरApr 08, 2025 / 09:12 pm

rampravesh vishwakarma

Elephant killed villager: बच्चों के लिए खाना ले जा रहे ग्रामीण को हाथी ने सूंड से उठाकर जमीन पर पटका, हो गई मौत

Villagers dead body

रामानुजगंज। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम चाकी बस्ती में अपने बच्चों के लिए खाना ले जा रहे ग्रामीण को हाथी ने पटक कर मार (Elephant killed villager) डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएफओ अशोक तिवारी, संतोष पांडे व पुलिस की टीम b पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। वहीं मृतक के परिजन को वन विभाग द्वारा 25 हजार रुपए की तात्कालीन सहायता राशि दी गई है।
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम चांकी के बस्कटिया जंगल के पास मंगलवार की सुबह 7 बजे देवनारायण सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी चाकी अपने बच्चों के लिए खाना लेकर जा रहा था। तभी पास के जंगल से अचानक हाथी बाहर निकला और देवनारायण को सूंड से उठाकर पटक (Elephant killed villager) दिया, इससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना तत्काल वन विभाग और विजयनगर पुलिस चौकी को दी गई। घटना (Elephant killed villager) की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। इस घटना से क्षेत्र में डर का माहौल है।
Elephant killed villager: बच्चों के लिए खाना ले जा रहे ग्रामीण को हाथी ने सूंड से उठाकर जमीन पर पटका, हो गई मौत
Forest officers gave compansation
वन विभाग के एसडीओ संतोष पांडेय ने बताया कि वन विभाग द्वारा जहां भी हाथी जा रहा है, वहां आसपास के ग्राम पंचायतों में मुनादी कराई जा रही है। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि जंगल में महुआ चुनने न जाएं और हाथी दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
यह भी पढ़ें

Attack on doctor: डॉक्टर की कार रुकवाकर 3 बदमाशों ने शराब के लिए मांगे पैसे, मना करने पर ईंट से फोड़ा सिर, तोड़ी कांच

Elephant killed villager: धमनी रेंज से आया था लोनर हाथी

एसडीओ वन संतोष पांडेय ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे धमनी से हमारे रेंज में एक लोनर हाथी प्रवेश किया था। इसके बाद शिवपुर, फुलवार होते हुए कंपार्टमेंट नंबर पी 3470 में हाथी (Elephant killed villager) रुका हुआ था। हाथी अचानक वहां से बीस किलोमीटर दूर स्थित चाकी बस्ती में पहुंच गया।
यहां एक ग्रामीण जो अपने बच्चों के लिए खाना लेकर जा रहा था, इसी दौरान वह हाथी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक (Elephant killed villager) के परिजन को 25 हजार रुपए की तात्कालीन सहायता राशि दी गई है। बाकी बचे 5 लाख 75 रुपए पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के खाते में डाल दिए जाएंगे।

Hindi News / Balrampur / Elephant killed villager: बच्चों के लिए खाना ले जा रहे ग्रामीण को हाथी ने सूंड से उठाकर जमीन पर पटका, हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो