scriptNaxalite panic: पंचायत चुनाव में गांवों में नक्सल बैनर-पोस्टर लगाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, ये थी मंशा | Naxalite panic: 2 youths arrested for putting up Naxal banners and posters | Patrika News
बलरामपुर

Naxalite panic: पंचायत चुनाव में गांवों में नक्सल बैनर-पोस्टर लगाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, ये थी मंशा

Naxalite panic: नक्सलियों के नाम पर गांवों में फैलाई थी दहशत, बैनर को लिखने के लिए झारखंड से खरीदा था लाल कपड़ा

बलरामपुरFeb 28, 2025 / 09:08 pm

rampravesh vishwakarma

Naxalite panic: पंचायत चुनाव में गांवों में नक्सल बैनर-पोस्टर लगाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, ये थी मंशा

Accused arrested

कुसमी. बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुंदाग, चरहू व पीपरढाबा में नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने चरहू चुनचुना गांव के ही 2 युवकों को गिरफ्तार (Naxalite panic) किया है। आरोपियों ने पंचायत एवं निकाय चुनाव में शांति भंग करने तथा ठेकेदारों से पैसा वसूली करने के उद्देश्य से नक्सलियों के नाम पर बैनर-पोस्टर लगाया था। वे नक्सल प्रभावित रहे उक्त इलाकों में माओवादियों के नाम पर भय उत्पन्न करना चाहते थे, जबकि वे किसी भी नक्सल संगठन से जुड़े नहीं हैं। आरोपियों के पास से बैनर-पोस्टर से जुड़ी सामग्री भी जब्त की गई है।
3 फरवरी 2025 की सुबह बलरामपुर जिले के पुंदाग, चरहू व पीपरढाबा के ग्रामीण अटल चौक व दीवारों पर माओवादी बैनर देखकर सकते में आ गए। पुंदाग के अटल चौक, चुनचुना-पुंदाग के सरहद पर बने गोठान के सेग्रीग्रेशन शेड की दीवार के साथ चुनचुना पंचायत के चरहु निवासी स्व. सोनू उर्फ सनीउल्ला के सूने मकान की दीवार व एक अन्य स्थान पर झाडिय़ों के समीप मिलाकर कुल चार जगह नक्सल बैनर (Naxalite panic) लगाए गए थे।
Naxalite panic: पंचायत चुनाव में गांवों में नक्सल बैनर-पोस्टर लगाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, ये थी मंशा
Naxal banner
चार स्थानों पर लगाए गए इन बैनरों में भाकपा माओवादी संगठन की ओर से पुलिस-प्रशासन व वन विभाग को होश में आने के साथ ही सडक़ निर्माण बंद करने, पेड़ कटाई बंद करने, जल-जंगल-जमीन हमारा है आदि धमकी भरी बातें लिखी गईं थी। इसकी सूचना मिलने पर फोर्स ने गांव में पहुंचकर सभी बैनर-पोस्टर्स (Naxalite panic) जब्त कर लिए थे।
वहीं इस मामले में सामरी थाने में छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धारा 8 (1), 3(5) के तहत आरोपियों की खोजबीन जारी थी। मामले को लेकर एसपी बेंकर वैभव रमनलाल के मार्गदर्शन तथा एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी और एसडीओपी इम्मानुएल लकड़ा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम जांच में लगी हुई थी।
यह भी पढ़ें

Patrika Mahila Suraksha: छात्राओं के कमर पर हाथ मारता और गलत इशारे करता था शिक्षक, स्कूल से हटाया गया

Naxalite panic: इस तरह से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

पुलिस टीम को विवेचना के दौरान ग्राम पुंदाग, चरहू, पीपरढाबा व चुनचुना के ग्रामीणों से पूछताछ दौरान तथ्य प्राप्त हुआ कि बहुत दिनों से नक्सलियों का आना-जाना बंद है। नक्सलियों (Naxalite panic) द्वारा किसी को भेजकर बैनर लगवाया गया है या गांव का ही कोई व्यक्ति माओवादियों के नाम पर इस अपराध में शामिल है।
Naxalite panic: पंचायत चुनाव में गांवों में नक्सल बैनर-पोस्टर लगाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, ये थी मंशा
Naxal poster
इस पर पुलिस टीम ने शक के आधार पर चरहू चुनचुना निवासी इस्लाम अंसारी पिता स्व. तुफैल अंसारी 35 वर्ष व आबिद खलीफा पिता अली खलीफा 38 वर्ष को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने नक्सलियों के नाम पर बैनर-पोस्टर लगाना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Girl student pregnant: हॉस्टल में रहकर पढ़ रही 10वीं की छात्रा हो गई थी गर्भवती, प्रभारी अधीक्षिका को मिली ये सजा

झारखंड के बरगड़ से खरीदा था लाल कपड़ा

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नक्सलियों के नाम पर भय (Naxalite panic) उत्पन्न कर पंचायत चुनाव में शांति भंग करने के साथ ही सडक़ ठेकेदारों से पैसे वसूलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बैनर-पोस्टर लगाए थे। आरोपी इस्लाम झारखंड के बरगड़ जाकर वहां दुकान से लाल कपड़ा, श्रृंगार स्टोर से पेंट, क्रश व सेलो टेप खरीदकर घर लाया था।
फिर दोनों मिलकर लाल कपड़े में धमकी भरी बातें (Naxalite panic) पेन से लिखे, फिर उसके ऊपर सफेद पेंट चढ़ाकर अलग-अलग स्थानों पर लगा दिए थे। आरोपियों के पास से लाल कपड़े का बचा हुआ हिस्सा तथा पेंट, ब्रश व भाकपा माओवादी का लेटर पैड व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया गया है।

Hindi News / Balrampur / Naxalite panic: पंचायत चुनाव में गांवों में नक्सल बैनर-पोस्टर लगाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, ये थी मंशा

ट्रेंडिंग वीडियो