scriptOnline fraud: कम समय में दोगुना रुपए मिलने के लालच में आकर गंवा बैठे लाखों रुपए, अब पहुंचे थाना | Online fraud: Lost lakhs of rupees in greed of getting double money | Patrika News
बलरामपुर

Online fraud: कम समय में दोगुना रुपए मिलने के लालच में आकर गंवा बैठे लाखों रुपए, अब पहुंचे थाना

Online fraud: ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया अपराध, एन्टोफागस्टा नामक ऐप में लगाए थे 7.84 लाख रुपए, शुरुआत में मिले थे रुपए, बाद में लग गई चपत

बलरामपुरMar 23, 2025 / 08:17 pm

rampravesh vishwakarma

Online fraud: कम समय में दोगुना रुपए मिलने के लालच में आकर गंवा बैठे लाखों रुपए, अब पहुंचे थाना

Demo pic

कुसमी। एन्टोफागस्टा मोबाइल एप के संचालकों द्वारा ज्यादा मुनाफा (Online fraud) देने का झांसा देकर लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरो निवासी अभिषेक जायसवाल सहित आसपास के कई गांव के लोग ठगी के शिकार हो गए। पीडि़तों की रिपोर्ट पर चलगली पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया हैं।

संबंधित खबरें

चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरो निवासी अभिषेक जायसवाल पिता विजय जायसवाल ने चलगली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मार्च 2024 में ग्राम रामपुर के संदीप चेरवा के माध्यम से उसे पता चला कि एक एन्टोफागस्टा नाम का ऐप है, जिसमें पैसा लगाने से बहुत जल्द अधिक (Online fraud) बढक़र मिलता है।
उक्त एप को गूगल के साइट या वाट्सएप के माध्यम से लिंक लेकर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर एप के वॉलेट में रिचार्ज करना पड़ता था। फिर ऐप के माध्यम से मिले बार कोड में पेमेंट करते थे। एप के संचालको द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बताया जा रहा था कि भारत सरकार के खनन मंत्रालय के कार्य हेतु इसमें पैसा लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Cyber crime: तुम्हारा बेटा रेप केस में फंस गया है, बचाना है तो 50 हजार भेजो, CBI अफसर बनकर की थी ठगी, गिरोह के 3 सदस्य बरेली से गिरफ्तार

शुरु में मिले रुपए तो लगाने लगे ज्यादा

शुरुआत में कुछ दिनों तक लोगों को पैसा बढक़र वापस प्राप्त (Online fraud) भी हो रहा था। इससे लालच में आकर अभिषेक जायसवाल सहित आसपास गांव के कई ग्रामीण ज्यादा रकम लगाने लगे। इसके पश्चात माह सिंतम्बर 2024 में कंपनी ने एप को अचानक बंद कर दिया, जिससे सभी को ठगी होने का एहसास हुआ।
यह भी पढ़ें

Huge road accident: शादी के लिए लडक़ी देखकर लौट रहे युवक समेत 3 लोगों की सडक़ हादसे में मौत, पिकअप से टकरा गई थी बाइक

Online fraud: लगाए 7.84 लाख, मिले 3 लाख

अभिषेक जायसवाल द्वारा एन्टोफागस्टा ऐप में 7 लाख 84 हजार 200 रुपए लगाए गए थे। इसमें से 3 लाख रुपये उसे वापस मिले थे। लेकिन 4 लाख 84 हजार 200 रुपए की उसके साथ ठगी (Online fraud) हो गई।
इसके साथ ही आसपास के कई अन्य ग्रामवासी भी लाखों रुपये की ठगी का शिकार हुए हंै। चलगली पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Balrampur / Online fraud: कम समय में दोगुना रुपए मिलने के लालच में आकर गंवा बैठे लाखों रुपए, अब पहुंचे थाना

ट्रेंडिंग वीडियो