scriptShot by gun: पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पति ने युवक को मारी गोली, ऐसे हुआ शक | Shot by gun: the husband shot the young man suspecting him of having an illicit relationship with his wife | Patrika News
बलरामपुर

Shot by gun: पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पति ने युवक को मारी गोली, ऐसे हुआ शक

Shot by gun: वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था युवक, पति ने देखा तो घर से निकाल लाया भरमार बंदूक, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल

बलरामपुरMay 10, 2025 / 09:21 pm

rampravesh vishwakarma

Shot by gun: पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पति ने युवक को मारी गोली, ऐसे हुआ शक

Demo pic

कुसमी। सामरी पाठ थाना अंतर्गत सुदूर ग्राम चुनचुना के पीपर ढाबा गांव निवासी बिनवा नगेशिया को शक था कि उसकी पत्नी का गांव के नंदू कोरवा के साथ अवैध संबंध है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस बीच शुक्रवार की रात जब नंदू कोरवा अपने दो अन्य दोस्तों के उसके घर के समीप से दूसरे गांव में हो रहे वैवाहिक कार्यकम में शामिल होने के लिए गुजर रहा था। तभी बिनवा ने उसे भरमार बंदूक से गोली मार (Shot by gun) दी। इससे नंदू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी बिनवा नगेशिया को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के (Shot by gun) सामरी पाठ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनचुना के पीपर ढाबा निवासी बिनवा नगेशिया पिता सोमरा नगेशिया उम्र 45 वर्ष कुछ माह पूर्व मोटरसाइकिल फाइनेंस करवाया है। लेकिन वह बाइक चलाना नहीं जानता है।
इस कारण एक बार उसकी पत्नी उसी बाइक में सवार होकर वाहन का किस्त जमा करने गांव के नंदू कोरवा के साथ कुसमी गई थी। लेकिन उनके लौटने के दौरान रात हो गया था। तब से बिनवा नगेशिया पत्नी के चरित्र पर शक (Shot by gun) करने लगा था, वह नंदू कोरवा से रंजिश रखने लगा था।
इस बीच शुक्रवार की रात को नंदू कोरवा पिता मुनेश्वर कोरवा उम्र 30 वर्ष गांव के रविन्द्र नगेशिया व लक्ष्मण नगेशिया के साथ नवाटोली गांव में किसी के घर हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम में पैदल जा रहा था। वह बिनवा के घर के समीप से गुजर रहा था। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर बिनवा नगेशिया नंदू से विवाद करते हुए घर से भरमार बंदूक (Shot by gun) निकाल कर नंदू को गोली मार दी।
ये भी पढ़ें: Car crushed 2 girl child: घर के बाहर खेल रहीं 2 बालिकाओं को कार ने रौंदा, दोनों की मौत, नशे में धुत था चालक

Shot by gun: घायल को रेफर किया गया अंबिकापुर

गोली लगने से नंदू गंभीर रूप से घायल (Shot by gun) हो गया, वहीं उसके साथ चल रहे एक साथी को भी हल्की चोट आई। घायल नंदू कोरवा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है। यहां उसका इलाज जारी है।
इधर सूचना पर सामरी पाठ पुलिस ने शनिवार को मौके पर पहुंच कर आरोपी बिनवा नगेशिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिनवा नगेशिया के खिलाफ धारा 109 व 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Balrampur / Shot by gun: पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पति ने युवक को मारी गोली, ऐसे हुआ शक

ट्रेंडिंग वीडियो