scriptWeather updates: घने कोहरे से परेशान रहे लोग, 50 मीटर तक रही विजिबिलिटी, दोपहर 12.30 बजे हुए सूर्य के दर्शन | Weather updates: The sun was visible at 12.30 pm due to fog | Patrika News
बलरामपुर

Weather updates: घने कोहरे से परेशान रहे लोग, 50 मीटर तक रही विजिबिलिटी, दोपहर 12.30 बजे हुए सूर्य के दर्शन

Weather updates: हरे की वजह से 50 मीटर से भी कम रही विजिबिलिटी, जिला मुख्यालय सहित पाट क्षेत्रों में पड़ रही है कड़ाके की ठंड

बलरामपुरJan 07, 2025 / 09:01 pm

rampravesh vishwakarma

Weather updates

Heavy fog in Balrampur

बलरामपुर. बलरामपुर जिले में पिछले 2 दिनों से कड़ाके की ठंड (Weather updates) के बीच दिन में घना कोहरा छा रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को हो रही है। मंगलवार को क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा। सुबह 7 बजे के आसपास 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। कोहरे की वजह से बूंदाबांदी जैसे हालात बन रहे थे। कोहरा धीरे-धीरे 12.30 हटा, तब सूर्य देव के दर्शन हुए।
गौरतलब है कि इन दिनों सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड (Weather updates) पड़ रही है। पिछले 2 दिनों से सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर में घना कोहरा छा रहा है। मंगलवार की सुबह 12 बजे तक कोहरा रहा। कोहरा छंटने के बाद सूर्य की किरणें बाहर निकलीं, इसके बावजूद भी ठंडी हवा चली। इससे लोग ठिठुरते नजर आए।
Weather updates
People near alav
घने कोहरे (Weather updates) की वजह से सभी काम प्रभावित हुए। स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत ही कम रही। यात्री बस एवं अन्य गाडिय़ां निर्धारित समय से आधे घंटे लेट चलीं। कार्यालयों में भी 11 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा, इसके बाद ही कुछ लोग पहुंचे।
यह भी पढ़ें

Kidnap and beaten: शेयर ट्रेडिंग: 2 युवकों का अपहरण कर 5 बदमाशों ने की बेदम पिटाई, बांस बाड़ी में बंधक बनाकर रखा रातभर

Weather updates: मौसम विभाग का है ये कहना

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक इसी तरह उतार-चढ़ाव (Weather updates) देखने को मिलेगा। इसके बाद फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मंगलवार का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम 21 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Balrampur / Weather updates: घने कोहरे से परेशान रहे लोग, 50 मीटर तक रही विजिबिलिटी, दोपहर 12.30 बजे हुए सूर्य के दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो