scriptCrime news: नीलगाय की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से मार डाला, आपस में बांट लिया था मांस | Crime news: 6 accused killed the Nilgai | Patrika News
बलरामपुर

Crime news: नीलगाय की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से मार डाला, आपस में बांट लिया था मांस

Crime news: सूचना पर वन विभाग की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नीलगाय का सिर और मांस जब्त किया, आरोपियों को भेजा गया जेल

बलरामपुरJan 06, 2025 / 08:39 pm

rampravesh vishwakarma

Crime news

Nilgai murder accused arrested

रामानुजगंज। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में शनिवार की शाम नीलगाय की हत्या (Crime news) का मामला सामने आया था। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने सोमवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि नीलगाय ने आरोपियों की गेहूं की फसल को रौंद दिया था। इससे गुस्साए आरोपियों ने नीलगाय को मार डाला तथा उसका मांस आपस में बांट लिए थे।
रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के इंद्रपुर बीट के कंपार्टमेंट पी 3476 में शनिवार की शाम नीलगाय हत्या का मामला सामने आया था। वन विभाग ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई (Crime news) करते हुए ग्राम इंद्रपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद 45 वर्ष, विश्वनाथ रवि 60 वर्ष, गिरिवर रवि 22 वर्ष, पन्ना लाल रवि 28 वर्ष, कन्हाई प्रसाद कुर्रे 47 वर्ष व विजय रवि 35 वर्ष को गिरफ्तार कर इनके पास से नील गाय का सिर और मांस भी जब्त किया है।
इस कार्रवाई (Crime news) में एसडीओ संतोष पांडेय, डिप्टी रेंजर विजयनाथ तिवारी, डिप्टी रेंजर विजय सिंह, डिप्टी रेंजर साधु शरण दुबे, वनपाल दयाशंकर सिंह, वन रक्षक कृष्ण कुमार पैकरा, कालेश्वर राम पैकरा, नरेश पैकरा, अनेश्वर राजवाड़े, उपेन्द्र यादव, मंगलचंद्र सिंह, पिंटू मालाकार, राजनाथ सिंह, रामदुलारे यादव व जीवन किशोर मिंज शामिल रहे।
यह भी पढ़ें

BJP Surguja new president: भारत सिंह सिसोदिया बने भाजपा सरगुजा के नए जिलाध्यक्ष, फूलमाला पहनाकर समर्थकों ने जताई खुशी

Crime news: गेहूं की फसल नष्ट करने पर उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि नीलगाय ने आरोपियों की गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया था। इससे तिलमिलाकर उन्होंने नीलगाय को मौत के घाट उतार दिया और मांस को अपने दोस्तों के साथ बांटकर (Crime news) खाने में जुट गए।
तभी वन विभाग की टीम पहुंच गई और मांस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 50, 51 और 52 के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया।

Hindi News / Balrampur / Crime news: नीलगाय की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से मार डाला, आपस में बांट लिया था मांस

ट्रेंडिंग वीडियो