scriptBalrampur Crime: शराबी ने महज 15 सौ रुपये के लिए कर दी वृद्धि महिला की हत्या, 12 घंटे के भीतर खुल गई पोल | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur Crime: शराबी ने महज 15 सौ रुपये के लिए कर दी वृद्धि महिला की हत्या, 12 घंटे के भीतर खुल गई पोल

Balrampur Crime: बलरामपुर जिले में घर से लकड़ी बीनने गई एक वृद्ध महिला की शराबी ने महज 15 सौ रुपये के लिए गला दबाकर हत्या कर दी। 12 घंटे के अंदर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में जो बताया उससे पुलिस भी सन्न रह गई।

बलरामपुरJan 03, 2025 / 06:08 pm

Mahendra Tiwari

Balrampur Crime

प्रेस वार्ता करते एसपी पकड़ा गया आरोपी

Balrampur Crime: बलरामपुर जिले के ललिया थाना के गांव मटियरिया की रहने वाली लीलावती 63 वर्ष अपने घर से 1 जनवरी को घर से थोड़ी दूर बाग में लकड़ी बीनने गई थी। शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। दूसरे दिन गांव के एक व्यक्ति के खेत में वृद्ध का शव मिला। उसके दोनों हाथ बंधे थे। बटुये में रखा 15 सौ रुपये कान में चांदी की बाली जो पहने थी। वह भी गायब थी। मृतका के बेटे ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Balrampur Crime: बलरामपुर जिले के ललिया थाना के गांव मटियरिया में हुईं। 63 वर्षीय वृद्ध की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही युवक विनोद चौहान को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया तो पूरे घटनाक्रम की पोल खुल गई।आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि खराब संगत में पड़कर शराब पीने का आदी हो गया हूँ। 1 जनवरी को मैंने शराब पी रखी थी। शाम को करीब 4 बजे मेरे पिता रंगीले के खेत में गन्ने का गेड़ काटने गए थे। मैं अपने पिता के पास खेत में गन्ने के गेड का गट्ठर लाने के लिए अपने घर से एक जूट की रस्सी लेकर खेत जा रह था। तभी मैंने देखा कि मेरे गांव की लीलावती पत्नी ननकऊ भी मेरे पीछे-पीछे लकड़ी तोड़ने जा रही थी।
यह भी पढ़ें

Fake Currency: मदरसे में चलता था नकली नोट का कारखाना, यूट्यूब से सीखा बनाना, पांच बीवियों का पति है गिरोह का सरगना

आरोपी को पहले से पता था की लीलावती बटुये में पैसा रखती है

रामचन्द्र के गन्ने के खेत के पास लीलावती ने मुझे पीछे से आवाज दिया। और मुझे रोक कर कहा कि विनोद मेरी लकड़ी तुड़वा दो देर हो गई है। तो मैंने मना कर दिया। लीलावती मुझसे ऊलजलूल नाराज होकर अपशब्द कहने लगी। मैं भी उसकी तरफ गुस्से में पीछे मुड़कर देखा कि उसने कान में टप्स और नाक में फोफिया पहने हुए है। मुझे यह भी पता था कि उसके बटुये में कुछ पैसे रहते हैं। मुझे शराब पीने के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी। मैने मौके का फायदा उठा कर लीलावती को गन्ने के खेत गला पकड़ कर पटक कर जूट की रस्सी से लीलावती का हाथ पीछे करके बांध दिया। गन्ने के खेत मे ही गला दबाकर मार डाला। जब लीलावती मर गयी। तो उसके कान का टप्स निकाल लिया। और उसके बटुए में रखे 1500 रुपये भी ले लिया। मैं एक बार पहले भी जेल जा चुका हूँ। मैंने घटना को बड़ी सफाई से किया था। और कोई सबूत नहीं छोड़ा था। मुझे यह बिलकुल यकीन था कि मैं इस घटना को करके निकल जाऊँगा। पुलिस ने आरोपी विनोद चौहान को गिरफ्तार कर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। उसके पास से लूट के 12 सौ रुपये घटना में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद किया है।

Hindi News / Balrampur / Balrampur Crime: शराबी ने महज 15 सौ रुपये के लिए कर दी वृद्धि महिला की हत्या, 12 घंटे के भीतर खुल गई पोल

ट्रेंडिंग वीडियो