2014 में सैन्य अफसर बनीं हानाई
हानाई कहती हैं, मां की बदौलत ही वह सेना में उच्च पद पर पहुंच सकीं। रोड आईलैंड की जॉनसन एंड वेल्स यूनिवर्सिटी से एमबीए करके हानाई ने 2014 में सैन्य अफसर के रूप में कमान संभाली।
यूट्यूब के जरिये क्रियायोग अभ्यास से जुड़ीं
वह अमेरिकी वित्त मंत्रालय में टैक्स एडवाइजर भी रही हैं। हानाई पहली बार यूट्यूब के जरिये आध्यात्मिक गुरु स्वामी योगी सत्यम के क्रियायोग अभ्यास से जुड़ीं और तभी से उनका मन माया मोह से विरत होने लगा। 2018 में पहली बार भारत आईं
हानाई बताती हैं, 2018 में पहली बार भारत आई थीं। वह मांसाहार भी करती रही हैं, लेकिन अभ्यास से उनका जीवन पूरी तरह बदल गया। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानने वाली हानाई सनातन धर्म से प्रभावित होकर महाकुंभ में पूरी तरह सनातनी बन गई हैं। वह कहती हैं कि मन करता है कि अब भारत में ही रह जाऊं उनका मानना है कि क्रियायोग अभ्यास के रूप में सनातन धर्म सबको मिलाता, जोड़ता और खुशहाल बनाता है।