scriptबंडीपुर नाइट ट्रैवल बैन हटाने की चर्चाओं के विरोध में बंडीपुर चलो मार्च का आयोजन 6 अप्रेल को | Bandipur Chalo March to protest against removal of Bandipur night ban | Patrika News
बैंगलोर

बंडीपुर नाइट ट्रैवल बैन हटाने की चर्चाओं के विरोध में बंडीपुर चलो मार्च का आयोजन 6 अप्रेल को

बंडीपुर में रात्रि यातायात प्रतिबंध हटाने के विरोध में 6 अप्रैल को चामराजनगर जिले में बंडीपुर चलो- नम्मा नादिगे बंडीपुर काडेगे पदयात्रा में पर्यावरणविदों, किसानों, दलितों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों सहित 500 से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

बैंगलोरApr 04, 2025 / 11:44 pm

Sanjay Kumar Kareer

बेंगलूरु. बंडीपुर में रात्रि यातायात प्रतिबंध हटाने के विरोध में 6 अप्रैल को चामराजनगर जिले में बंडीपुर चलो- नम्मा नादिगे बंडीपुर काडेगे पदयात्रा में पर्यावरणविदों, किसानों, दलितों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों सहित 500 से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
मार्च सुबह 10:30 बजे गुंडलूपेट से शुरू होगा और 2.5 किलोमीटर की दूरी तय करके मद्दुर चेकपोस्ट पर समाप्त होगा। आंदोलन के संयोजक और पर्यावरणविद् एस एम नागार्जुन कुमार के अनुसार, डीसीएफ प्रभाकरन को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग 766 (212) बंडीपुर जंगल से होकर गुजरता है जो कर्नाटक को पड़ोसी केरल से जोड़ता है। बंडीपुर में बाघ, हाथी, तेंदुआ, भालू, हिरण और अन्य जैसे कई जंगली जानवर रहते हैं।

पर्यावरणविदों का कहना है कि अगर बंडीपुर, जो जैव विविधता का हॉटस्पॉट है, वहां से वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जाती है, तो इससे जंगली जानवरों के लिए खतरा पैदा हो जाएगा।
अगर रात में यातायात प्रतिबंध हटा दिया जाता है, तो इससे बोल्डर, एम-रेत, बजरी, लकड़ी और अन्य के परिवहन जैसी अवैध गतिविधियों का रास्ता खुल जाएगा। कुमार ने कहा कि अवैध शिकार के कारण जानवरों को भी खतरा होगा।
बंडीपुर में वाहनों की आवाजाही के लिए 15 घंटे और जानवरों की आवाजाही के लिए केवल नौ घंटे का प्रावधान है। उन्होंने आग्रह किया कि कर्नाटक सरकार को पर्यावरण और वन्यजीवों के हित में किसी के दबाव के आगे नहीं झुकना चाहिए।

Hindi News / Bangalore / बंडीपुर नाइट ट्रैवल बैन हटाने की चर्चाओं के विरोध में बंडीपुर चलो मार्च का आयोजन 6 अप्रेल को

ट्रेंडिंग वीडियो