scriptकोड़गु और हासन जिलों में हाथी सॉफ्ट रिलीज सेंटर स्थापित करने के प्रयास में लगी है राज्‍य सरकार | Efforts to establish elephant soft release center in the state | Patrika News
बैंगलोर

कोड़गु और हासन जिलों में हाथी सॉफ्ट रिलीज सेंटर स्थापित करने के प्रयास में लगी है राज्‍य सरकार

हाल के महीनों में, जंगली हाथियों के झुंड हासन जिले के बेलूर तालुक के बिक्कोडु होबली क्षेत्र के गांवों में घुस रहे हैं, जिससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग इन हाथियों को वापस वन क्षेत्रों में भेजने के लिए कदम उठा रहा है।

बैंगलोरDec 12, 2024 / 11:26 pm

Sanjay Kumar Kareer

ASSEMBLY_SESSION
बेलगावी. कोड़गु और हासन जिलों में जंगली हाथियों के खतरे से निपटने के लिए, राज्य सरकार इन क्षेत्रों के पास 2,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में हाथी सॉफ्ट रिलीज सेंटर स्थापित करने का प्रयास कर रही है। वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री ईश्वर बी खंड्रे ने गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान बेलूर विधायक एचके सुरेश के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए विधानसभा को यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिदिन गश्त की जा रही है और स्थानीय निवासियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से हाथियों की गतिविधियों के बारे में सूचित किया जा रहा है। विभाग ने स्थिति की निगरानी करने और रात में लोगों को सचेत करने के लिए हाथी टास्क फोर्स (ईटीएफ) टीमों, रैपिड रिस्पांस टीमों (आरआरटी) और एनिमल ड्राइविंग कैंप (एडीसी) कर्मियों को तैनात किया है।
उन्‍होंने कहा कि हाल के महीनों में, जंगली हाथियों के झुंड हासन जिले के बेलूर तालुक के बिक्कोडु होबली क्षेत्र के गांवों में घुस रहे हैं, जिससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग इन हाथियों को वापस वन क्षेत्रों में भेजने के लिए कदम उठा रहा है।
मंत्री ने बताया कि हाथियों के आने-जाने वाले इलाकों में लोगों को जानकारी देने के लिए डिजिटल साइनबोर्ड लगाए गए हैं और हाथियों की गतिविधियों की जानकारी ऑल इंडिया रेडियो और वाट्सएप ग्रुप के जरिए दी जा रही है। विभागीय वाहन भी प्रभावित इलाकों में रोजाना गश्त कर रहे हैं और लाउडस्पीकर के जरिए जानकारी दे रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि वन्यजीवों के हमले में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ा दी गई है। पहले वन्यजीवों के हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 7.5 लाख रुपये मिलते थे, जिसे अब दोगुना करके 15 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, पीड़ितों के आश्रितों को पांच साल तक 4,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।

Hindi News / Bangalore / कोड़गु और हासन जिलों में हाथी सॉफ्ट रिलीज सेंटर स्थापित करने के प्रयास में लगी है राज्‍य सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो