scriptस्मार्ट सिटी के कामों में अनियमितताओं की जांच करेगी कर्नाटक सरकार | Patrika News
बैंगलोर

स्मार्ट सिटी के कामों में अनियमितताओं की जांच करेगी कर्नाटक सरकार

राज्य सरकार छह शहरों में किए गए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों में अनियमितताओं के आरोपों की जांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शहरी विकास मंत्री बैरती सुरेश ने गुरुवार को परियोजना की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत किए गए कई कामों में कमियां पाए जाने के बाद जांच के आदेश दिए।

बैंगलोरJan 02, 2025 / 11:06 pm

Sanjay Kumar Kareer

smart-city
बेंगलूरु. राज्य सरकार छह शहरों में किए गए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों में अनियमितताओं के आरोपों की जांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शहरी विकास मंत्री बैरती सुरेश ने गुरुवार को परियोजना की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत किए गए कई कामों में कमियां पाए जाने के बाद जांच के आदेश दिए।
उन्होंने विभाग के सचिव से कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आने वाले छह शहरों बेलगावी, दावणगेरे, हुब्बल्ली-धारवाड़, मेंगलूरु, शिवमोग्गा और तुमकूरु में किए गए सभी कामों की जांच के लिए एक स्वतंत्र एजेंसी की नियुक्ति की जाए और तीन महीने के भीतर रिपोर्ट पेश की जाए।
बेंगलूरु सातवां शहर है जिसे इस परियोजना के तहत बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए चुना गया है। समिति में विश्वविद्यालयों और भारतीय विज्ञान संस्थान के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ-साथ शहरी विकास और लोक निर्माण विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
मंत्री ने योजना के तहत अधिकांश धनराशि सड़क, जल निकासी और उद्यान कार्यों पर खर्च करने पर भी नाराजगी जताई और अधिकारियों को शेष धनराशि का उपयोग स्मार्ट स्कूल, अस्पताल और पुस्तकालय जैसे स्थायी ढांचे के निर्माण के लिए करने का निर्देश दिया।
लगभग 20% धनराशि झील और उद्यान विकास के लिए और 36% धनराशि सड़क विकास पर खर्च की गई है, जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य पर केवल 2% और सूचना प्रौद्योगिकी और परिवहन पर 8% खर्च किया गया है, जो उन्होंने कहा कि आवश्यक नहीं था।
मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चयनित सात शहरों के लिए इसकी शुरुआत से अब तक 6,817 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। जिसमें से 6,405 करोड़ रुपये पहले ही खर्च किए जा चुके हैं। इस परियोजना के मार्च 2025 में पूरा होने की उम्मीद है।

Hindi News / Bangalore / स्मार्ट सिटी के कामों में अनियमितताओं की जांच करेगी कर्नाटक सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो