scriptGood News : राजस्थान के सभी जिलों में खेल प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति, क्रीड़ा परिषद ने नियमों में दी ढील | Rajasthan All Districts Appointed Sports Instructors Sports Council has Relaxed Rules | Patrika News
बांसवाड़ा

Good News : राजस्थान के सभी जिलों में खेल प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति, क्रीड़ा परिषद ने नियमों में दी ढील

Good News : राजस्थान के सभी जिलों में खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने युवाओं के लिए रास्ते खोल दिए हैं। यहीं नहीं योग प्रशिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी।

बांसवाड़ाFeb 28, 2025 / 01:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan All Districts Appointed Sports Instructors Sports Council has Relaxed Rules
Good News : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में शामिल हुए खिलाडी अब बतौर खेल प्रशिक्षक (द्रोणाचार्य) अपने अनुभव साझा कर सकेंगे। अब तक खेल प्रशिक्षक पद पर अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर सीनियर वर्ग, एनआईएस एक वर्षीय डिप्लोमा धारकों का ही चयन किया जाता रहा है। पर, अब राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने युवाओं के लिए रास्ते खोल दिए हैं। यह नियुक्ति अल्पकालीन खेल प्रशिक्षक पद के लिए होगी। प्रदेश के सभी जिलों में नौनिहालों को योग का ज्ञान हो सके, इसके लिए क्रीड़ा परिषद खेल प्रशिक्षकों के साथ ही योग प्रशिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी।

अभी 500 खेल प्रशिक्षकों का होगा चयन

इस प्रक्रिया के तहत अभी तक पूरे प्रदेश में 340 अल्पकालीन खेल प्रशिक्षकों की भर्ती कर ली गई है, 500 खेल प्रशिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी आगाज हो चुका है। यह भर्तियां अनुबंधित फर्म के द्वारा की जाएंगी।
वीरेंद्र पूनिया, मुख्य खेल अधिकारी, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद

नहीं मिले एनआईएसऔर नेशनल खिलाड़ी

परिषद की ओर से अल्पकालीन प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया कुछ समय पूर्व से ही चल रही है। पहले प्रक्रिया के तहत अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर सीनियर वर्ग, एनआईएस एक वर्षीय डिप्लोमा धारकों का ही चयन किया जाना था, लेकिन उक्त स्तर के खिलाड़ी न मिल पाने के कारण अब क्रीड़ा परिषद ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को भी बतौर अल्पकालीन प्रशिक्षक ज्वॉइन कराने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 2 जिलों को जोड़ने के लिए माही नदी पर बनेगा पुल, दिया कुमारी ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

मेडल जीतने वाले को वरीयता

प्राप्त आवेदनों को परिषद मुख्यालय प्रेषित किया जाएगा। जहां से ही प्रशिक्षकों की नाम फाइनल होंगे। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी।
धनेश्वर मईड़ा, जिला खेल अधिकारी, बांसवाड़ा

यह भी पढ़ें

अजमेर में बनेगा रिंग रोड, पुष्कर में कॉरिडोर, दिया कुमारी ने दिए कई और तोहफे

Hindi News / Banswara / Good News : राजस्थान के सभी जिलों में खेल प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति, क्रीड़ा परिषद ने नियमों में दी ढील

ट्रेंडिंग वीडियो