नमो ऐप ओपन फोरम पर शेयर करें अपनी कहानियां
बता दें कि पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए एक पहल शुरू की है। उन्होंने देश की उन महिलाओं को अपनी जीवन की यात्रा शेयर करने के लिए कहा है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में तमाम कठिनाइयों के बावजूद सफलता हासिल की और अन्य महिलाओं के लिए मिसाल बनकर उभरी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की महिलाओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की कहानी को नमो ऐप ओपन फोरम पर साझा करें।
सोशल मीडिया अकाउंट संभालने को भी मिलेगा मौका
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अधिक से अधिक महिलाओं से नमो ऐप ओपन फोरम पर अपनी जीवन यात्रा शेयर करने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि मंच पर शेयर की जा रही कहानियां प्रेरणादायक हैं। अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने का मौका भी दिया जाएगा। एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने इसमें लिखा, मैं नमो ऐप ओपन फोरम पर बहुत ही प्रेरणादायक जीवन यात्राएं साझा होते हुए देख रहा हूं, जिसमें से कुछ महिलाओं को 8 मार्च को महिला दिवस पर मेरे डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने के लिए चुना जाएगा। मैं ऐसी और जीवन यात्राओं को साझा करने का आग्रह करता हूं।