गुजरात में हादसे के बाद राजस्थान भागा था तस्कर
गुजरात के झालोद में मंगलवार शाम रब नवाज की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में उसका साथी आबिद खान पकड़ा गया, लेकिन वह खुद भागने में कामयाब रहा। पुलिस से बचकर उसने बांसवाड़ा की ओर जा रही पिकअप से लिफ्ट ली। परिवार से बात करते टाइम आया हार्ट अटैक
रब नवाज जब पिकअप में सफर कर रहा था, तब वह अपने परिवार से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक ने गाड़ी सीधे थाने पहुंचाई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
तस्करी का बड़ा नेटवर्क
रब नवाज राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अखेपुर का रहने वाला था और उस पर गुजरात, एमपी और राजस्थान में ड्रग तस्करी के कई केस दर्ज थे। पुलिस को शक है कि वह एक बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा था। अब पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया है, जिससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।