scriptपुलिस से बचकर भाग रहे तस्कर को आया हार्ट अटैक, राजस्थान, MP और गुजरात का वांटेड, परिवार से बात करते वक्त गई जान | Smuggler Rab Nawaz Died By Heart Attack Wanted Of Rajasthan MP And Gujarat Police Died While Talking To Family | Patrika News
बांसवाड़ा

पुलिस से बचकर भाग रहे तस्कर को आया हार्ट अटैक, राजस्थान, MP और गुजरात का वांटेड, परिवार से बात करते वक्त गई जान

रब नवाज जब पिकअप में सफर कर रहा था, तब वह अपने परिवार से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बांसवाड़ाFeb 12, 2025 / 01:02 pm

Akshita Deora

Smuggler Died By Heart Attack: राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात पुलिस को लंबे समय से जिसकी तलाश थी, वह तस्कर आखिरकार मौत के शिकंजे में आ गया। मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का है, जहां एक ड्रग तस्कर रब नवाज की चलते वाहन में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई।

गुजरात में हादसे के बाद राजस्थान भागा था तस्कर

गुजरात के झालोद में मंगलवार शाम रब नवाज की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में उसका साथी आबिद खान पकड़ा गया, लेकिन वह खुद भागने में कामयाब रहा। पुलिस से बचकर उसने बांसवाड़ा की ओर जा रही पिकअप से लिफ्ट ली।
यह भी पढ़ें

Kota में एक और सुसाइड, पंखे से लटका मिला NEET की तैयारी कर रहा 18 साल का कोचिंग स्टूडेंट

परिवार से बात करते टाइम आया हार्ट अटैक

रब नवाज जब पिकअप में सफर कर रहा था, तब वह अपने परिवार से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक ने गाड़ी सीधे थाने पहुंचाई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

मॉल में अवैध रूप से चल रहा था स्पा सेंटर, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप, दूसरे राज्यों की 5 युवतियां और 1 युवक को किया गिरफ्तार

तस्करी का बड़ा नेटवर्क

रब नवाज राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अखेपुर का रहने वाला था और उस पर गुजरात, एमपी और राजस्थान में ड्रग तस्करी के कई केस दर्ज थे। पुलिस को शक है कि वह एक बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा था। अब पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया है, जिससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

Hindi News / Banswara / पुलिस से बचकर भाग रहे तस्कर को आया हार्ट अटैक, राजस्थान, MP और गुजरात का वांटेड, परिवार से बात करते वक्त गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो