scriptमणिपुर: बीजेपी नहीं चुन पाई सीएम, लगाना पड़ा राष्ट्रपति शासन | After the resignation of N Biren Singh, BJP could not choose CM, President's rule imposed in Manipur | Patrika News
राष्ट्रीय

मणिपुर: बीजेपी नहीं चुन पाई सीएम, लगाना पड़ा राष्ट्रपति शासन

President’s rule in Manipur: बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से बीते रविवार को मुलाकात कर सीएम पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद नए सीएम के लिए बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हुआ था।

भारतFeb 13, 2025 / 08:18 pm

Ashib Khan

N Biren Singh resigned as Manipur CM last week

N Biren Singh resigned as Manipur CM last week

President’s rule in Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लग चुका है, क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद भी सीएम पद के लिए नए नेता का नाम तय करने में विफल रही। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा की है। बता दें कि एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। 

नए सीएम का ऐलान नहीं कर सकी बीजेपी

बता दें कि बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से बीते रविवार को मुलाकात कर सीएम पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद नए सीएम के लिए बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हुआ था। मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा ने बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग भी की थी, लेकिन नए सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ।

राज्यपाल से दो बार मिले संबित पात्रा

संबित पात्रा ने पिछले दो दिनों में राज्यपाल से दो बार मुलाकात भी की थी। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी के साथ बातचीत की और बुधवार को फिर उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की। हालांकि अब मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है।

बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा क्यों दिया?

बता दें कि मणिपुर में मई 2023 में जातीय हिंसा चल रही है। इस हिंसा में अब तक करीब 200 लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए। बीरेन सिंह को विपक्षी दलों से भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। वहीं कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी ने नवंबर 2024 में बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

जनता से मांगी थी माफी

पिछले साल के अंत में बीरेन सिंह ने राज्य में जातीय हिंसा को लेकर जनता से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि यह पूरा साल बेहद खराब रहा। मैं राज्य के लोगों से 3 मई 2023 से आज तक जो कुछ हुआ है उसके लिए खेद व्यक्त करना चाहता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया और कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे दुख है। मैं माफी मांगता हूं।

Hindi News / National News / मणिपुर: बीजेपी नहीं चुन पाई सीएम, लगाना पड़ा राष्ट्रपति शासन

ट्रेंडिंग वीडियो