यूपीएससी ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है। राजस्थान के बांसवाड़ा के बोरवट के कृषि अनुसंधान केंद्र की आवासीय कॉलोनी निवासी टीना कल्याण ने बिना किसी कोचिंग के घर पर ही हर रोज करीब आठ घंटे पढ़ाई कर देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की।
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस प्रतियोगी में 324वीं रैंक हासिल करने के बाद पत्रिका से बातचीत में टीना ने कहा कि हर किसी को बड़ा सपना देखने के साथ मेहनत करनी चाहिए। सफलता मिलती जरूर है। मूलत: झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ तहसील के पुरोहिताें की ढाणी निवासी टीना के पिता डॉ. आरके कल्याण बोरवट केवीके में कीट विज्ञानी हैं तथा उनकी मां तारामणि गृहिणी हैं।
करंट अफेयर्स पर पकड़ होना जरूरी
टीना बताती हैं कि परीक्षा समय में वह 15 घंटे तक भी पढ़ाई करती थीं। वह कहती हैं कि करंट अफेयर्स कभी नहीं छोड़ना चाहिए। जरूरी नहीं कि हायर एग्जाम की तैयारी में ही पढ़ें, बल्कि सामान्य परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स पर पकड़ होना जरूरी है।
यह वीडियो भी देखें
बीटेक में गोल्ड मेडल
डॉ. आरके कल्याण बताते हैं कि बेटी की तैयारी पर पूरा परिवार सजग था। सामान्य दिनचर्या के अलावा बच्ची से चर्चा और नोट्स व किताबों की जरूरत का भी काफी ध्यान रखा। बच्चों को गाइडेंस के साथ मेंटरशिप भी बेहद जरूरी है। टीना ने 12वीं तक की पढ़ाई बांसवाड़ा में ही की, जबकि उदयपुर से डेयरी फूड टेक्नॉलोजी में बीटेक में गोल्ड मेडल हासिल किया।
मुझे उम्मीद थी कि नंबर आएगा
जब तैयारी शुरू की, तभी सोच लिया था कि यूपीएससी क्रैक करके ही दम लूंगी। कभी ऐसा नहीं लगा कि नंबर नहीं आएगा।