scriptनियती का कहर; शादी के तीसरे दिन युवक को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत, मचा कोहराम | Young man dies of heart attack, heart attack, Banswara News, | Patrika News
बांसवाड़ा

नियती का कहर; शादी के तीसरे दिन युवक को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत, मचा कोहराम

विवाह जन्म-जन्मांतर का रिश्ता कहा जाता है, लेकिन नियती की निष्ठुरता के आगे किसी का जोर नहीं चलता। ऐसा ही कस्बे में एक नवविवाहित युवा के साथ हुआ, जबकि शादी को अभी तीन दिन ही हुए थे।

बांसवाड़ाMar 05, 2025 / 02:54 pm

Kamlesh Sharma

heart attack
पालोदा (बांसवाड़ा)। विवाह जन्म-जन्मांतर का रिश्ता कहा जाता है, लेकिन नियती की निष्ठुरता के आगे किसी का जोर नहीं चलता। ऐसा ही कस्बे में एक नवविवाहित युवा के साथ हुआ, जबकि शादी को अभी तीन दिन ही हुए थे। नवयुगल के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी कि युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक मौत से घर की खुशियां मातम में बदल गई।
पाटीदार मोहल्ले के 25 वर्षीय अमित पुत्र विनोद पाटीदार की मौत से पूरा परिवार टूट सा गया। उन्हें दिलासा देने पहुंच रहे लोगों के भी बरबस आसूं निकल रहे हैं। अमित का विवाह 25 फरवरी को कराणा गांव की प्रियंका से हुआ था। 28 फरवरी को ही वह कराणा से दुल्हन लेकर घर आया। सभी के साथ हंसी-खुशी से रात का भोजन किया। सोने के लिए जाते समय यकायक अमित के सीने में दर्द उठा और गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल व वहां से सागवाड़ा के निजी अस्पताल ले गए। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

8 माह पहले बना शिक्षक, इकलौता चिराग था घर का

कृषक परिवार का अमित इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है। रुंधे गले से उसके 82 वर्षीय दादा रिटायर शिक्षाविद् जगदीश पाटीदार ने बताया कि आठ महीने पहले ही पोते का तृतीय श्रेणी अध्यापक के रूप में चयन हुआ। जुलाई, 2024 में उसने उदयपुर जिले के सायरा में पदभार संभाला। अमित की शादी को लेकर पूरे परिवार की खुशियां सातवें आसमान पर थी, लेकिन असमय बूढ़ी आंखों को वह रोता छोड़ चला गया।

Hindi News / Banswara / नियती का कहर; शादी के तीसरे दिन युवक को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो