scriptपरिजनों को किया फोन और फिर माही बांध के गेमन पुल से लगा दी छलांग | youth jumped from the Geman bridge of Mahi Dam | Patrika News
बांसवाड़ा

परिजनों को किया फोन और फिर माही बांध के गेमन पुल से लगा दी छलांग

रतलाम रोड स्थित माही बांध के गेमन पुल से रविवार को एक युवक ने फोन पर परिजनों को सूचना देने के बाद पानी में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सोमवार दोपहर को शव को बाहर निकाला।

बांसवाड़ाMar 24, 2025 / 03:06 pm

Kamlesh Sharma

बांसवाड़ा (आंबापुरा)। रतलाम रोड स्थित माही बांध के गेमन पुल से रविवार को एक युवक ने फोन पर परिजनों को सूचना देने के बाद पानी में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सोमवार दोपहर को शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार आंबापुरा थानान्तर्गत पाड़ला चौकी पर ग्रामीणों ने सूचना दी कि यहां गेमन पुल पर काफी देर से एक बाइक खड़ी है। इससे प्रतीत हुआ कि बाइक पर आए किसी व्यक्ति के पुल में छलांग लगा दी है। इस पर चौकी प्रभारी विशाल सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर पड़ी बाइक के नंबर से उसके मालिक की जानकारी जुटाई। फिर संपर्क पर मालूम हुआ कि बाइक लेकर बांसवाड़ा शहर में खांदू कॉलोनी का निवासी 38 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र शैतान सिंह आया।

क्या था आखिरी फोन कॉल में?

रविवार को युवक ने पुल से छलांग लगाने से पहले अपने परिजनों को फोन किया और आत्महत्या करने की बात कही। इस सूचना से परिजन घबरा गए, लेकिन जब तक वे या प्रशासन कुछ कर पाता, तब तक धर्मेंद्र माही नदी में समा चुका था।

रेस्क्यू ऑपरेशन और पुलिस जांच

पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन अंधेरा होने से ऑपरेशन रोक दिया गया। सोमवार को फिर तलाश अभियान शुरु किया। काफी तलाशी के बाद रेस्क्यू टीम को युवक का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया।
आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं लग पाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ टीम के प्रशांत अचार्य, राहुल गुर्जर, मनीष पटेल, विनोद मईडा, रवि, रजत गुर्जर आदि शामिल रहे।

Hindi News / Banswara / परिजनों को किया फोन और फिर माही बांध के गेमन पुल से लगा दी छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो