पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, मिनी ट्रैवलर और बस में टक्कर, चार की मौत
Purvanchal Expressway major accident, four killed बाराबंकी में दर्दनाक हादसा हो गया। जब अयोध्या जा रही बस में टेंपो ट्रैवलर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे महाराष्ट्र के रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई और 6 घायल है। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी दी।
Purvanchal Expressway major accident, four killed बाराबंकी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब महाराष्ट्र से आ रही मिनी टेंपो ट्रैवलर खड़ी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवलर के बांई तरफ का आधा हिस्सा बस के अंदर घुस गया। मौके पर खड़े लोगों ने टेंपो ट्रैवलर में फंसे लोगों को बाहर निकलने का प्रयास किया। पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। एसपी ने घटना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक को अस्पताल में मृत्यु घोषित किया गया।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया जब महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही मिनी ट्रैवलर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर के बांई तरफ का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय टेंपो ट्रैवलर की गति काफी अधिक थी। बताया जाता है चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ है ।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खराब हो गई। जिसे चालक साइड में करके बना रहा था। इसी बीच अयोध्या जा रही महाराष्ट्र की टेंपो ट्रैवलर ने अपने बस में पीछे से टक्कर मार दी। टेंपो ट्रैवलर में बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। टेंपो ट्रैवलर को रास्ते से हटा कर यातायात बहाल कर दिया गया है। टेंपो ट्रैवलर की सवारियों को दूसरी गाड़ी से गंतव्य तक भेजा जा रहा है। बस को भी बनवाया जा रहा है।
Hindi News / Barabanki / पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, मिनी ट्रैवलर और बस में टक्कर, चार की मौत