अन्नदाता निराश, शॉर्ट सर्किट से 25 बीघा में गेहूं जलकर खाक
ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्रों के द्वारा और पानी का छिडक़ाव कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 25 बीघा तक की गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।


ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्रों के द्वारा और पानी का छिडक़ाव कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 25 बीघा तक की गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
नाहरगढ़. गेहूं कटवाने के लिए किसान कंबाइल की तलाश में जुटा था। इधर, देखते ही देखते शॉर्ट सर्किट की ङ्क्षचगारी से खेत में आग लगी तो कुछ ही देर में 25 बीघा के गेहूं स्वाह हो गए। पचलावड़ा के एक खेत में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राधेश्याम ने बताया कि खेतों से गुजर रही विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण खेत में खड़ी गेहूं कि फसल में आग लगी गई। इससे घनश्याम, गीताबाई, बाबूलाल, भूली बाई, भगवती बाई, और अनार बाई के खेत के गेहूं भी जलकर राख हो गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। सूचना पाकर नाहरगढ़ थानाधिकारी भी जाप्ते के साथ मौकास्थल पर पहुंचे। राजस्व विभाग से पटवारी, कानूनगो भी मौके पर उपस्थित रहे। ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्रों के द्वारा और पानी का छिडक़ाव कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 25 बीघा तक की गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। थानाधिकारी धर्मपाल यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, किसान को मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
यहां भी सात बीघा में नुकसान
कवाई. दड़ा पंचायत क्षेत्र के बलदेवपुरा गांव में एक किसान के खेत में आग लगने से 7 बीघा के गेहूं जलकर राख हो गये। दड़ा पंचायत के सरपंच अजय ङ्क्षसह चौधरी ने बताया कि पीडि़त धनराज पुत्र प्रेम चंद ने गांव में 7 बीघा मुनाफा कास्त से भूमि जोतकर गेहूं की फसल बुआई की थी। शुक्रवार दोपहर में अज्ञात कारणों से फसल में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंची अड़ानी पावर प्लांट एवं बारां से दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक 7 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए।
Hindi News / Baran / अन्नदाता निराश, शॉर्ट सर्किट से 25 बीघा में गेहूं जलकर खाक