पुलिस के अनुसार हादसा अकलेरा में रात करीब 11 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि बारां जिले के सारथल थाना क्षेत्र के बाबड़ गांव निवासी धनराज भील, उसकी नवविवाहिता पत्नी खुशबू भील और परिवार के 13 वर्षीय बालक सुमित भील मंगलवार को झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र में होड़ा गांव स्थित माताजी मंदिर दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के बाद रात को तीनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे, तभी परवन नदी पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग दूर-दूर तक सड़क पर जा गिरे। सड़क पर खून फैल गया और बाइक घिसटते हुए करीब 20 फीट दूर जाकर डिवाइडर से टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों की मदद की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। तीनों को गंभीर हालत में अकलेरा चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस की ओर से आरोपी चालक की तलाश की जा रहीं है।