scriptMandi Update : बारां धानमंडी में करीब चार लाख कट्टे गेहूं की आवक, बना नया रिकार्ड | Rajasthan Mandi Update Baran Dhan Mandi Nearly Four Lakh wheat Sacks Arrived a New Record was Set | Patrika News
बारां

Mandi Update : बारां धानमंडी में करीब चार लाख कट्टे गेहूं की आवक, बना नया रिकार्ड

Baran Dhan Mandi Update : बारां धानमंडी में शनिवार को हुई गेहूं की जबर्दस्त आवक ने सीजन का नया रिकॉर्ड बनाया। 1 अप्रैल को गेहूं के अलावा सभी अन्य कृषि जिंसों की नीलामी होगी।

बारांMar 30, 2025 / 03:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Mandi Update Baran Dhan Mandi Nearly Four Lakh wheat Sacks Arrived a New Record was Set
Baran Dhan Mandi Update : बारां धानमंडी में शनिवार को हुई गेहूं की जबर्दस्त आवक ने सीजन का नया रिकॉर्ड बनाया। इस दिन धानमंडी में करीब चार लाख कट्टे गेहूं पहुंचा। व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि एकांतरे व्यवस्था के अनुरूप शनिवार को केवल गेहूं की नीलामी हुई। बाकी कृषि जिंसों की नीलामी बंद रही। सर्वाधिक आवक होने के बावजूद भी प्रत्येक ढेरी पर नीलामी हुई।

कल बंद रहेगी नीलामी

गेहूं के भाव 2400/-रुपए क्विंटल से लेकर 2700/-रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। मंडी में रिकॉर्डतोड़ गेहूं की आवक होने एवं माल का उठाव नहीं होने के कारण सोमवार को धान मंडी में सभी कृषि जिंसों की नीलामी बंद रहेगी। धान मंडी में किसानों की ट्रॉलियों का प्रवेश भी बंद रहेगा। क्योंकि मंडी में आवक बढ़ने से मंडी छोटी पड़ने लगी हैं। इसलिए मंडी विस्तार की अति आवश्यकता है। 31 मार्च को किसानों की ट्रॉलियों का मंडी में प्रवेश रात्रि 10 बजे से अगले दिन सुबह 9 बजे तक दिया जाएगा।

एक को होगी सभी जिंसों की नीलामी

पहली अप्रैल मंगलवार को गेहूं के अलावा सभी अन्य कृषि जिंसों की नीलामी होगी। नए वित्तीय वर्ष में गणेशजी की पूजा के पश्चात सर्वप्रथम धनिया की नीलामी से मंडी का शुभारम्भ किया जाएगा। बुधवार को केवल गेहूं की नीलामी होगी। अन्य जिंसों की नीलामी बंद रहेगी। किसानों से निवेदन है कि धान मंडी में व्यवस्था के अनुरूप ही माल लेकर आएं। जिस दिन जिस कृषि जिसों की नीलामी हो, वही मंडी में विक्रय के लिए लेकर आएं।
यह भी पढ़ें

झालावाड़ में दर्दनाक हादसा, खेत में सो रही थी 2 सगी बहनें, पिता ने चला दिया ट्रैक्टर, मचा हाहाकार

छीपाबड़ौद मण्डी में आज से अवकाश

छीपाबड़ौद कस्बे की अनाज मंडी में मार्च क्लोजिंग के चलते व्यापार संघ की ओर से रविवार से अवकाश घोषित किया गया है। अत: आगामी नीलामी बुधवार से शुरू होगी।

Hindi News / Baran / Mandi Update : बारां धानमंडी में करीब चार लाख कट्टे गेहूं की आवक, बना नया रिकार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो