ऐसे कैसे होगी पढ़ाई, जब ये ही गंभीर नहीं प्रदेश सरकार विद्यालयों की शिक्षा का स्तर उठाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है, लेकिन जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से सरकार के प्रयास पर पानी फिर जा रहा है। कहीं शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं, तो कहीं कमरों में बैठकर मोबाइल चला रहे हैं। ऐसे में बेहतर शिक्षा प्रणाली की कैसे उम्मीद की जा सकती।
यह है मामला मामला इलाके के आगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। सोमवार को विद्यालय में शिक्षक मोबाइल चलाने में व्यस्त मिले। इसी बीच स्कूल के बच्चे धमाचौकड़ी मचा रहे थे। कहते हैं विद्या के मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शिष्टाचार भी सिखाया जाता है. पर जो तस्वीर उभर कर सामने आ रही है, वह तो यही कहती है कि शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है।
मामले की जानकारी मीडिया से प्राप्त हुई। फोटो और वीडियो भी सामने आई हैं। जो दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो शिक्षक मोबाइल लाते हैं, उनको पाबंद किया जाएगा कि पढ़ाई के दौरान मोबाइल इस्तेमाल न करें।
पीयूष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, बारां