पीडि़त पीडित रामदयाल व ज्ञानचंद सुमन निवासी कुंजबिहार कॉलोनी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी परिवाद पेश किया है। इसमें पीडितों ने बताया कि 5 मई को प्रदीप शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा व उसके 4-5 अन्य साथी घर पर आए और गाली गलौच करते हुए मारपीट की। मारपीट में रामदयाल के चोटें आई हैं। वहीं बीच बचाव करने आए कुलदीप सैनी, कृष्ण गोविन्द के भी सिर में चोटें आई है। आरोपी पास ही प्लाट में खडी पीडित की चोपहिया वाहनों के साथ तोडफोड कर भाग गए। इसकी रिपोर्ट पीडित द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई। अगले दिन दर्ज कराई रिपोर्ट से खफा होकर 6 मई को 11-12 बजे के करीब आरोपी आए और जान से मारने की धमकियां देते हुए चले गए। 6 मई की रात्रि को आरोपियों ने गाडी में आग लगा दी। पीडित रामदयाल ने बताया कि घर में शादी का माहौल है। ऐसे में इनसे जान-मान का खतरा बना हुआ है। एसपी से आरोपियों से जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। पीडित रामदयाल व ज्ञानचंद ने प्रदीप शर्मा, रवि प्रजापति, पवन, ईशु वाल्मिकी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।