scriptमैं खेत में बकरियां चरा रही थी, अचानक आया वो… मुझे क्या पता था मेरे साथ ऐसा हो जाएगा | young man robbed a woman who had gone to graze goats | Patrika News
बारां

मैं खेत में बकरियां चरा रही थी, अचानक आया वो… मुझे क्या पता था मेरे साथ ऐसा हो जाएगा

पुलिस को बताए गए हुलिया का एक व्यक्ति सालपुर गांव की सड़क पर दिखाई दिया। आरोपी पुलिस को देख कर वो भगाने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया

बारांMar 11, 2025 / 08:21 pm

Santosh Trivedi

baran crime

सांकेतिक तस्वीर

Baran News: कवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकरियां चराने गई महिला से एक युवक ने लूट की वारदात कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाने हुए आरोपी को डिटेन कर दिया। जानकारी के अनुसार मवासा गांव की महिला माळ में बकरियां चराने गई थी। इस दौरान एक युवक ने उसका गला दबाकर कान के टॉप्स व गले से मंगलसूत्र छीन लिया और भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सालपुर रोड से भागते हुए आरोपी को डिटेन कर जेवर जब्त कर लिए।
थाना प्रभारी देवकरण चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मवासा गांव की केला बाई सुमन ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि छीनाझपटी में महिला का कान भी कट गया था। इलाज करने में कवाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। इसके लिए थाने के एएसआई प्रकाश चन्द नागर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें

दूल्हे के साथ दुल्हन ने कमरे में की ये हरकत, पता चला तो घरवालों के उड़ गए होश

पुलिस को बताए गए हुलिया का एक व्यक्ति सालपुर गांव की सड़क पर दिखाई दिया। आरोपी पुलिस को देख कर वो भगाने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से चोरी के जेवर बदामद हो गए। युवक से पूछताछ करने पर उसने टांचा निवासी मोनू सुमन पुत्र पप्पू सुमन बताया।

Hindi News / Baran / मैं खेत में बकरियां चरा रही थी, अचानक आया वो… मुझे क्या पता था मेरे साथ ऐसा हो जाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो