घर पहुंचे तो पता चला चोरों ने मकान से ढाई लाख रुपए नगदी, 40 लाख रुपए के जेवर चोरी कर लिए। गुरुवार शाम करीब 7 बजे घर पहुंचे पीडि़त के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली। इसके बाद पीडि़तों ने कवाई थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
यह है मामला थाना प्रभारी देवकरण जाट ने बताया कि पीपलिया जागीर निवासी महावीर पुत्र लक्ष्मीनारायण ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को मैं और मेरा पूरा परिवार बहन के जेठ के लडक़े की शादी में अटरू गए थे। इस दौरान घर खाली था। प्रोग्राम में शामिल होकर मम्मी-पापा शाम 7:30 बजे जब घर पर पहुंचे तो मैन गेट पर लगे ताले टूटे मिले। घर में अंदर जाकर देखा तो वहां के ताले भी टूटे थे। दोनों कमरे में रखी अलमारी खुली थी। अलमारी को खंगाला तो उसमें रखे नगदी व जेवर गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरी में ढाई लाख रुपए नगदी, सोने के दो जोड़ी कान के झेले, एक रानीहार, दो अंगूठी, एक छोटा हार, तीन जोड़ी पायल, दो बाजूबंद, चार हाथ की चूडिय़ां, एक हाथ का ब्रेसलेट, एक गले की चेन, एक टिकला, एक अंगूठी, रानीहार, एक छोटा हार, दो कड़े हाथ के, एक जोड़ी कानों के झेले, एक जोड़ी राकड़ी,, दो जोड़ी तोडिय़ां, तीन अंगूठी तथा दूसरे कमरे की अलमारी में रखे एक लाख के चार चेक, दो बड़े रानीहार, दो छोटे हार, पांच जोड़ी पायल चांदी की, दो टिकले, तीन अंगूठी सोने की व दो चेन शामिल थी। इनका अनुमानित वजन 38 तोला सोना एवं 500 ग्राम चांदी है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
घर में हुई थी शादी हावीर ने बताया कि इस वर्ष 21 जनवरी को ही घर में छोटे भाई की शादी हुई थी। इसमें करीब 14-15 तोला सोने के जेवर बनवाए थे। परिवार की महिलाओं के जेवर घर पर ही रखे थे। इनमें उसकी दो बहनें, मां, पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के जेवर शामिल थे।