पीड़ित की तरफ से 10 खातों में भेजे गए रुपए
बहेड़ी के माथुर रोड मोहल्ला गोदाम निवासी मो. मुशारिक ने बताया कि उनके मामा मो. आरिफ ‘रज़वी ऑर्गेनाइजेशन’ नाम की फर्म चलाते हैं। उन्हें एक ईमेल आईडी से जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइज़ी का प्रस्ताव मिला। ईमेल भेजने वाले ने खुद को कंपनी का अधिकारी आदित्य रंजन बताया और व्हाट्सएप कॉल पर संपर्क कर कई फर्जी दस्तावेज भेजे। आरोपी ने फ्रेंचाइज़ी खोलने की प्रक्रिया के नाम पर विभिन्न शुल्क और प्रोसेसिंग चार्ज जैसे बहानों से यूनियन बैंक से 28.70 लाख की रकम मंगवाई। यह रकम 10 से अधिक अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाई गई।
परिवार के लोग मानसिक तनाव में, रिपोर्ट दर्ज
ठग ने सर्वे टीम भेजने की बात कही थी, लेकिन तय दिन कोई नहीं आया। इसके बाद फोन बंद आने लगे और परिजनों को ठगी का संदेह हुआ। मो. मुशारिक ने बताया कि इस धोखाधड़ी से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और सभी मानसिक तनाव में हैं। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तकनीकी साक्ष्य और बैंक डिटेल्स के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह के भंडाफोड़ की उम्मीद है।