scriptजुडियो फ्रेंचाइजी के नाम पर व्यापारी से 28.60 लाख की ठगी, साइबर आरोपियों ने ऐसे उड़ाए रुपए | A businessman was cheated of Rs 28.60 lakh in the name of Judio franchise, this is how the cyber accused swindled the money | Patrika News
बरेली

जुडियो फ्रेंचाइजी के नाम पर व्यापारी से 28.60 लाख की ठगी, साइबर आरोपियों ने ऐसे उड़ाए रुपए

जुडियो ब्रांड की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने बहेड़ी के एक व्यापारी से 28.60 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज और ईमेल के माध्यम से भरोसा दिलाया और रकम को कई बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिया।

बरेलीApr 17, 2025 / 04:45 pm

Avanish Pandey

बरेली। जुडियो ब्रांड की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने बहेड़ी के एक व्यापारी से 28.60 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज और ईमेल के माध्यम से भरोसा दिलाया और रकम को कई बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिया। पीड़ित ने साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित की तरफ से 10 खातों में भेजे गए रुपए

बहेड़ी के माथुर रोड मोहल्ला गोदाम निवासी मो. मुशारिक ने बताया कि उनके मामा मो. आरिफ ‘रज़वी ऑर्गेनाइजेशन’ नाम की फर्म चलाते हैं। उन्हें एक ईमेल आईडी से जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइज़ी का प्रस्ताव मिला। ईमेल भेजने वाले ने खुद को कंपनी का अधिकारी आदित्य रंजन बताया और व्हाट्सएप कॉल पर संपर्क कर कई फर्जी दस्तावेज भेजे। आरोपी ने फ्रेंचाइज़ी खोलने की प्रक्रिया के नाम पर विभिन्न शुल्क और प्रोसेसिंग चार्ज जैसे बहानों से यूनियन बैंक से 28.70 लाख की रकम मंगवाई। यह रकम 10 से अधिक अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाई गई।

परिवार के लोग मानसिक तनाव में, रिपोर्ट दर्ज

ठग ने सर्वे टीम भेजने की बात कही थी, लेकिन तय दिन कोई नहीं आया। इसके बाद फोन बंद आने लगे और परिजनों को ठगी का संदेह हुआ। मो. मुशारिक ने बताया कि इस धोखाधड़ी से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और सभी मानसिक तनाव में हैं। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तकनीकी साक्ष्य और बैंक डिटेल्स के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह के भंडाफोड़ की उम्मीद है।

Hindi News / Bareilly / जुडियो फ्रेंचाइजी के नाम पर व्यापारी से 28.60 लाख की ठगी, साइबर आरोपियों ने ऐसे उड़ाए रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो